SonyLIV की 7 एक्शन-पैक्ड फिल्में, पलक झपकने तक का मौका नहीं देगी तीसरी मूवी, झन्नाटेदार है छठे की कहानी

Last Updated:October 23, 2025, 14:24 IST
Action Movies on SonyLIV: भारत में एक्शन फिल्मों का एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है. हर साल ऐसी कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं. अब तो लोग आसानी से घर पर ही हर तरह की फिल्मों का लुत्फ ओटीटी पर उठा लेते हैं. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो हम आपको ऐसी 7 फिल्मों के नाम बताते हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> सोनी लिव पर एक्शन-थ्रिलर के शौकिनों के लिए बेहतरीन फिल्मों का खजाना मौजूद है. इस लिस्ट में उन्नी मुकुंदन की ‘मारको’ से लेकर जॉन अब्राहम की ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्में शामिल हैं. खास बात है कि इन मूवीज को देखने के लिए आपको अलग-अलग ओटीटी पर नहीं जाना पड़ेगा. इस सभी को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

सत्या: साल 1998 में रिलीज हुई यह एक्शन ड्रामा फिल्म में मनोज बाजपेयी, जेडी चक्रवर्ती, परेश रावल, उर्मिला मातोंडकर और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में थे. इसकी कहानी सत्या नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुंबई आने के बाद गलत तरीके से जेल में डाल दिया जाता है. बचने और जिंदा रहने के लिए वह अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाता है. वह विद्या नाम की एक गायिका से मिलता है, जो अपराध की दुनिया से नफरत करती है. इसके बाद कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है. (फोटो साभार: IMDb)

जोश: शाहरुख खान की यह एक्शन मूवी साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल निभाया था. इसकी कहानी मैक्स नाम के एक गैंग लीडर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जुड़वां बहन शर्ली के साथ गोवा में रहता है. जब उसे पता चलता है कि शर्ली ने राहुल से प्यार कर लिया है, जो उसके दुश्मन प्रकाश का छोटा भाई है, तो वह बहुत गुस्से में आ जाता है. इसमें शाहरुख खान ने खूब एक्शन किया है. इस फिल्म का लुत्फ आप सोनी लिव पर उठा सकते हैं. यह किंग खान की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. (फोटो साभार: IMDb)

मारको: मलयामल भाषा में यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्नी मुकुंदन लीड रोल में नजर आए थे. यह अब तक की मोस्ट वायलेंट फिल्मों में से एक है. मजबूर कलेजा वाले ही इस मूवी को देख सकते हैं, क्योंकि इसमें कई सीन्स आपकी कल्पना से भी ज्यादा भयानक हैं. इसमें उन्नी मुकुंदर ने ताबड़तोड़ एक्शन किया है और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. भले ही यह मूवी मलयालम भाषा में बनी है, लेकिन आप इसे हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

चेक: साल 2021 में रिलीज हुई इस एक्शन ड्रामा में नितिन, प्रिया प्रकाश वारियर और रकुल प्रीत सिंह लीड किरदारों में है. फिल्म की कहानी आदित्य नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है जिसे एक अपराध के लिए गलत तरीके से जेल में डाल दिया जाता है. आदित्य पहले ठग रह चुका होत है अपनी प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद टूट जाता है. हालांकि, जेल में वह शतरंज सीखता है और एक चैंपियन बन जाता है, साथ ही अपने झूठे आरोपों से लड़ता है. (फोटो साभार: IMDb)

रॉकी हैंडसम: इस एक्शन ड्रामा फिल्म में हीरो का रोल जॉन अब्राहम ने निभाया था. यह मूवी साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी कबीर नाम के एक युवा व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गोवा में किसी भी तरह का सामान गिरवी रखने का काम करता है. उसके पड़ोस में रहने वाली 8 साल बच्ची किडनैप हो जाती है, जिसे बचाने के लिए वह हथियार उठा लेता है और फिर ताबड़तोड़ एक्शन होता है. (फोटो साभार: IMDb)

विक्रम वेधा: यह एक तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे पुष्कर-गायत्री ने निर्देशित किया है. यह फिल्म भारतीय लोककथा ‘बैताल पचिसी’ से प्रेरित है. इसमें आर. माधवन और विजय सेतुपति लीड किरदारों में नजर आते हैं. इसकी कहानी एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम (आर. माधवन) और एक कुख्यात गैंगस्टर वेद (विजय सेतुपति) के बीच की है. विक्रम, वेद को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम को लीड करता है. एक मुठभेड़ के बाद वेद खुद पुलिस स्टेशन के सामने आत्मसमर्पण कर देता है, वह विक्रम को तीन कहानियां सुनाता है, जो उसके जीवन के अंधेरे पहलुओं को उजागर करती हैं और विक्रम की अच्छाई और बुराई की परिभाषा को चुनौती देती हैं. (फोटो साभार: IMDb)

एक खिलाड़ी एक हसीना: साल 2005 में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म में फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान थे. इसकी कहानी अर्जुन और रोहित के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चालाक ठग हैं और लोगों को धोखा देकर उनकी कमाई छीन लेते हैं. लेकिन जब वे एक कुख्यात गैंगस्टर को निशाना बनाने का बड़ा दांव लगाते हैं, तो उनकी दुनिया बिखर जाती है. गैंगस्टर उनके पीछे पड़ा होता है, फिर अर्जुन और रोहित को अपनी जान बचाने के लिए हर संभव तरीका ढूंढ़ने लगते हैं. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 14:24 IST
homeentertainment
SonyLIV की 7 एक्शन-पैक्ड फिल्में, पलक झपकने तक का मौका नहीं देगी तीसरी मूवी
 


