कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद फैंस संग प्यारा पल साझा किया.

Last Updated:March 03, 2025, 19:26 IST
कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद इंस्टाग्राम पर नन्हे पेट्स के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की. कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी 2023 में शादी की थी.
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीर
हाइलाइट्स
कियारा ने पिल्लों संग खेलते हुए तस्वीर साझा की.कियारा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की.कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में शादी की थी.
नई दिल्ली: जल्द ही मां बनने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने फैंस के साथ एक प्यारा सा पल साझा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं और नन्हे पिल्लों के साथ खेल रही हैं.
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी गोद में छोटे पेट्स को प्यार से पकड़े हुए हैं और कैमरे के लिए पोज दे रही हैं.
गौरतलब है कि अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अपने फैंस को यह खुशखबरी दी थी.
नन्हे Puppy के साथ खेलती नजर आईं कियारा आडवाणी,
खुशखबरी की घोषणा के बाद कियारा पहली बार मुंबई के अंधेरी स्थित फिल्मालय स्टूडियो में दिखाई दीं। पैपराजी के लिए पोज देते हुए कियारा कैजुअल आउटफिट में अपनी वैनिटी वैन के पास नजर आईं।
कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा एक साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके की थी. तस्वीर में दोनों ऊनी मोजे पकड़े हुए दिख रहे थे.