World
Russia fired 120 missiles in a day in Ukraine, air and sea attack | Russia-Ukraine War: रूस ने एक दिन में दागी 120 मिसाइलें, यूक्रेन के हर बड़े शहर में गूंजा अलर्ट
नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 02:49:43 pm
Latest wave of Russian missiles in Ukraine: रूसी मिसाइलों की ताजा लहर प्रमुख शहरों को निशाना बना रही है। रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज करते हुए लगभग हर बड़े शहर पर मिसाइल दागी है। पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के अलर्ट गूंज रहे हैं। राजधानी कीव में हुए विस्फोटों के बाद 14 वर्षीय लड़की सहित कम से कम तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

More than 120 missiles reported fired into Ukraine; casualties in Kyiv
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक (Mykhailo Podolya) ने दावा किया कि गुरुवार को रूस ने आबादी और नागरिक बुनियादी ढांचे पर 120 से अधिक मिसाइल लॉन्च किए गए थे। कीव, खारकीव, ओडेसा, लविव और ज़ाइतॉमिर शहरों में भी धमाकों की आवाज़ सुनी गई।