Ajmer Dargah License Dispute | Khwaja Garib Nawaz Ajmer | Dargah Committee License Issue | Anjuman Khadim Protest | Mughal Era Khadim Tradition

Last Updated:December 02, 2025, 15:17 IST
Ajmer Dargah License Dispute: अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में लाइसेंस प्रक्रिया को लेकर विवाद गहरा गया है. दरगाह कमेटी ने खादिमों से लाइसेंस आवेदन मांगते हुए प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अंजुमन कमेटी ने इसे परंपरा के खिलाफ बताते हुए कड़ा विरोध किया. चेतावनी दी गई है कि 10,000 खादिम परिवार और देश-दुनिया के लाखों अनुयायी विरोध में खड़े होंगे. सीसीटीवी को लेकर भी नाराजगी जताई गई है.
Ajmer Dargah License Dispute
भवानी सिंह
अजमेर: अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अब जियारत केवल लाइसेंस प्राप्त खादिम ही करा सकेंगे. दरगाह कमेटी ने इसकी औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है और खादिमों से लाइसेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
दरगाह नाजिम ने लाइसेंस व्यवस्था लागू करने से पहले खादिमों से संवाद की कोशिश की. इसके लिए 24 नवंबर और 27 नवंबर को दो बैठकें आयोजित की गईं, लेकिन दोनों ही बैठकों में खादिम शामिल नहीं हुए. इसके बाद कमेटी ने एकतरफा तरीके से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी.
अंजुमन का खुला विरोध, सरवर चिश्ती ने दी चेतावनीखादिमों की प्रमुख संस्था अंजुमन यदगारे सूफियान ने लाइसेंस व्यवस्था का कड़ा विरोध किया है. अंजुमन के सचिव सय्यद सरवर चिश्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,“यह हमारा सदियों पुराना पैतृक और धार्मिक हक है. मुगल काल से खादिम बिना किसी लाइसेंस के खिदमत करते आए हैं. दरगाह कमेटी यह हक छीनने की हिमाकत न करे.”
10 हजार खादिम एकजुट होने को तैयारसरवर चिश्ती ने चेतावनी भरे लहजे में कहा,“अगर कमेटी ने लाइसेंस की प्रक्रिया आगे बढ़ाई तो अजमेर के 10 हजार खादिम परिवार दरगाह परिसर में इकट्ठा होंगे. देश-दुनिया के लाखों ख्वाजा के मुरीद हमारे साथ खड़े होंगे. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
दरगाह कमेटी का कहना है कि लाइसेंस से फर्जी खादिमों पर रोक लगेगी और जायरीनों को सुविधा मिलेगी. कमेटी इसे दरगाह की परंपराओं के खिलाफ नहीं मानती.
सीसीटीवी विवाद भी फिर से उठायाचिश्ती ने दरगाह में पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का मुद्दा भी दोहराया और कहा कि कमेटी बार-बार खादिम बिरादरी की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. फिलहाल दरगाह कमेटी और खादिम बिरादरी के बीच तनाव चरम पर है. मामला कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है. ख्वाजा के आस्ताने की शांति बनाए रखने की चुनौती एक बार फिर सामने आ गई है. फिलहाल दोनों पक्ष आमने-सामने हैं और मामला किसी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 02, 2025, 15:17 IST
homerajasthan
अजमेर दरगाह में लाइसेंस का बवाल! 10,000 खादिम परिवारों की चेतावनी से हलचल तेज



