Rajasthan ki betiyon ki oonchee udan achieved success to Hard work Beti Bachao Beti Padhao
हाइलाइट्स
पाली जिले की बेटियों की सफलता की कहानी
दसवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली बेटियों ने किया हवाई सफर
जिला कलेक्टर ने नमित मेहता ने किया छात्राओं को प्रोत्साहित
पाली. कभी महक की तरह गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें क्या खाक रोकेंगी कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं. किसी शायर की इन पंक्तियों को सच साबित किया है राजस्थान के मारवाड़ की बेटियों ने. महिला अधिकारिता विभाग की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ (Beti Bachao Beti Padhao) मुहिम के तहत राज्य सरकार की मंशानुरूप बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर जिले की 10 मेधावी बेटियां निःशुल्क हवाई यात्रा के लिए रवाना किया गया.
पाली कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर मेहता ने इन बेटियों का मान सम्मान कर उन्हें अपने जीवन के पहले हवाई सफर के लिए रवाना किया. इन बेटियों ने सोमवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान भरी. जिला कलेक्टर ने बेटियों को प्रोत्साहित करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सत्र 2021-22 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 मेधावी छात्राओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत निःशुल्क हवाई यात्रा की घोषणा की थी.
जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो तब तक रुके नहीं
इसी की क्रियान्वित को लेकर पिछले दिनों महिला अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया था. शिक्षा विभाग ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 8 और जनजाति वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 2 छात्राओं का चयन किया. हवाई यात्रा पर जा रही मेधावी छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम रविवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. इसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए निरंतर मेहनत करें. जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो तब तक रुके नहीं.
आपके शहर से (पाली)
अन्य बालिकाओं को भी प्रेरित करने का संदेश दिया
मेहता ने राज्य सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना और विदेश में अध्ययन के लिए संचालित राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना की जानकारी दी. उन्होंने अपने विद्यालय और आसपास की अन्य बालिकाओं को भी प्रेरित करने का संदेश दिया. प्रारम्भ में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने फ्लाइट विजिट की जानकारी दी. हवाई यात्रा को लेकर बेटियों में अपार उत्साह देखने को मिला.
बेटियां बोली थैंक्स कलेक्टर सर…
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मेहता ने प्रत्येक बालिका से संवाद किया. इस दौरान बेटियों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखी और सपने भी साझा किए. बेटियों ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि हवाई सफर का अवसर मिलेगा. उन्होंने एक स्वर में थैंक्स कलेक्टर सर कहते हुए जिला कलेक्टर मेहता का आभार व्यक्त किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Pali news, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 20:49 IST