Cheteshwar Pujara slams team india: ट्रांजिशन की वजह से… पुजारा का यशस्वी, राहुल और गिल पर फूटा गुस्सा

Last Updated:November 16, 2025, 23:56 IST
Cheteshwar Pujara slams team india: चेतेश्वर पुजारा ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली पहले टेस्ट मैच में हार को पचा नहीं पा रहे. उन्हें सीधे तौर पर यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर का नाम लेकर कोसा.पुजारा ने कहा कि ट्रांजिशन का बहाना बनाना अच्छा नहीं है.
पुजारा ने जायसवाल सहित कप्तान गिल को आड़े हाथों लिया.
नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि कोई यह नहीं कह सकता कि भारत घरेलू सरजमीं पर हार गया क्योंकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. उन्होंने इस तर्क को निराधार बताया. ईडन गार्डन्स की टूटती पिच पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों 30 रनों से मिली हार के बाद पुजारा ने भारतीय टीम को जमकर कोसा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 23:56 IST
homecricket
ट्रांजिशन की वजह से… पुजारा का यशस्वी, राहुल और गिल पर फूटा गुस्सा



