Rajasthan
चावल के उबले पानी से चेहर को बनाएं चमकदार, एक्सपर्ट से जानें तरीका

Face Beauty Home Remedies: चेहरे और शरीर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं है कि पैसे ही खर्च करने पड़े. घरेलू नुस्खे का उपयोग कर भी अपनी सुंदरता को कायम रख सकते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत ने बताया कि चेहरे की सुंदरता बनाने के लिए चावल का इस्तेमाल पुराने समय से होता आ रहा है. चावल को उबालने के बाद जो पानी बचता है, उससे त्वचा को अच्छा पोषण मिलता है और त्वचा निखारदार बनती है.