Boota Singh Gill Killed: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कनाडा, गुरुद्वारा प्रमुख की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: कनाडा में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कनाडा के दक्षिण एडमॉन्टन कार्य स्थल पर दिन के समय हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गिल बिल्ट होम्स लिमिटेड के मालिक बूटा सिंह गिल उन दो लोगों में से एक थे, जिनकी सोमवार को एडमॉन्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रेडियो इंडिया के प्रबंध निदेशक मनिंदर सिंह गिल ने बताया कि सरबजीत सिंह, एक सिविल इंजीनियर, जिसे इस घटना में गोली लगी थी, कथित तौर पर अपने जीवन के लिए लड़ रहा है. बूटा सिंह गिल प्रमुख बिल्डर और गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के प्रमुख थे.
पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, ‘आग के छल्ले’ में बदल गया सूरज, दुनियाभर में ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण- Photos
रिपोर्ट के अनुसार मनिंदर गिल ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, जब विवाद हुआ तो निर्माण स्थल पर तीन व्यक्ति मौजूद थे, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय मूल के एक निर्माण श्रमिक ने कथित तौर पर अपनी जान लेने से पहले गिल और सिंह दोनों को गोली मार दी. हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है.
बूटा सिंह ने पहले दर्ज कराई थी शिकायतएडमॉन्टन जर्नल ने बताया कि अधिकारियों को दोपहर के करीब अपराध स्थल कैवनघ बुलेवार्ड और 30 एवेन्यू एसडब्ल्यू पर बुलाया गया था. एक आवासीय निर्माण स्थल पर दो शव पाए गए. मालूम हो कि बूटा सिंह गिल ने पहले भी 2-3 मौकों पर जबरन वसूली कॉल और धमकियां मिलने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एडमॉन्टन में अन्य बिल्डरों को धमकियां मिलने और नवनिर्मित घरों में आग लगाने की घटनाएं होने की खबरें आई हैं.
Tags: Canada, Canada News, Firing
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 10:13 IST