Budget 2022 CM Ashok Gehlot said Citizens of Rajasthan completely disappointed Nirmala Sitharaman rjsr

जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharama) की ओर से आज संसद में पेश किये बजट (AAM Budget 2022) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने महंगाई बढ़ाने वाला बताया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यह उद्योगपतियों की जेब भरने वाला और आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है. इस बजट के बाद यह घाटा और बढ़ने वाला है.
उन्होंने कहा कि बजट में किसान, आम आदमी, गरीब, महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है. बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए हैं परन्तु इसकी कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है. इसका हश्र भी 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादे जैसा ही होगा. इस बजट से 25 सांसद NDA को देने वाले राजस्थान के नागरिक पूरी तरह निराश हुए हैं. ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, जल जीवन मिशन में केन्द्र राज्य का खर्च 90:10 के अनुपात में करने तथा जैसलमेर-कांडला रेलवे लाइन और गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है.
डोटासरा बोले बजट केवल उद्योगपतियों को फायदा देने वाला
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि केंद्र के बजट से उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर केंद्र के बजट ने लोगों को निराश किया है. बजट में केवल कुछ उद्योगपतियों का ही ध्यान रखा गया है. राजस्थान के लिए बजट में कोई विजन और कोई योजना नहीं रखी गई है. पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद लोकसभा के होने के बावजूद राजस्थान के लिए कोई बड़ी योजना बजट में नहीं रखी गई है. प्रदेश के महत्वाकांक्षी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है.
किसानों के लिए बजट में केवल थोथी घोषणा की गई है
उन्होंने कहा कि युवाओं को उम्मीद थी कि बजट में उनके लिए कुछ ना कुछ आएगा लेकिन नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं को इस बजट से निराशा हाथ लगी है. महंगाई कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है और ना ही नए रोजगार देने की बात कही गई है. बजट में किसान वर्ग का भी कोई विशेष ध्यान नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार के लोग केवल झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बजट में केवल थोथी घोषणा की गई है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot news, Budget, FM Nirmala Sitharaman, Rajasthan latest news, Rajasthan news