Twitter to increase character-limit from 280 to 4000, Elon Musk Says | ट्विटर पर बढ़ेगी कैरेक्टर लिमिट, 280 की जगह 4000 अक्षरों में कर पाएंगे ट्वीट

Published: Dec 12, 2022 12:10:09 pm
वर्तमान में ट्विटर केवल 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने की अनुमति देता है, जिससे यूजर्स के लिए लंबी पोस्ट लिखना मुश्किल हो जाता है। मगर यूजर्स की यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म में एक और बदलवा करने का फैसला किया है।

Twitter to increase character-limit from 280 to 4000, Elon Musk Says
ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में बड़े बदलाव कर रहे हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने बहुत ही उपयोगी फीयर लॉन्च करने का ऐलान किया है। एलन मस्क ने पुष्टी की है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 करने की तैयारी में है। फिलहाल, ट्विटर केवल 280 अक्षर या कैरेक्टर में ट्वीट करने की अनुमति देता है, जिससे यूजर्स के लिए लंबा पोस्ट लिखना मुश्किल हो जाता है।