Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने काटा टिकट तो पूर्व मुख्यमंत्री पाला बदलने के लिए तैयार, कांग्रेस में जाने का दिया संकेत | karnataka Former CM Sadananda Gowda may join congress tomorrow bjp cut his ticket in Lok Sabha elections 2024

पार्टी ने मुझे शर्मिंदा किया
बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम गौड़ा ने कहा कि वह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस बारे में अपने परिवार से बात करने के बाद फैसला करना चाहता हूं। हालांकि मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की, लेकिन शुभचिंतकों और नेताओं ने मुझे चुनाव में उतरने के लिए मजबूर किया पर पार्टी ने मुझे शर्मिंदा किया।

शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु उत्तर से दिया टिकट
भाजपा ने केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु उत्तर से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष गौड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सच है कि मुझसे अन्य लोगों ने संपर्क किया है, यह भी सच है कि हमारी पार्टी के नेताओं ने भी मुझसे संपर्क किया और चर्चा की। कल रात हमारी पार्टी के एक प्रमुख पदाधिकारी मेरे पास आए और मुझे समझाने की कोशिश की। विभिन्न चीजें हो रही हैं।

डीके शिवकुमार बोले आते है तो स्वागत करेगी पार्टी
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वह और उनकी पार्टी उनका स्वागत करेगी।
ये भी पढ़ें: दुकानदार ने लाउडस्पीकर पर बजाया हनुमान चालीसा, दूसरे समुदाय के लड़कों ने कर दी जमकर धुनाई, देखें वीडियो