Death From Covid While On Duty: Ex-gratia Amount To Be Given – ड्यूटी के दौरान कोविड से मृत्यु : दी जाएगी अनुग्रह राशि

माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
शिक्षकों की सूची करने के निर्देश
जिससे परिजनों को मिल सके मदद

जयपुर, 3 मई
कोविड वॉरियर के रूप में काम कर रहे शिक्षक की मृत्यु यदि ड्यूटी के दौरान होती है तो उसके परिजनों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिलवाए जाने का काम अब शिक्षा विभाग करेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र के ऐसे शिक्षक जिनकी ड्यूटी कोविड संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई थी और कोविड से उनकी मृत्यु हो गई है उनकी सूचना विभाग को दें जिससे उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिलवाई जा सके।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने साथ ही प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से भी कहा है कि कोविड संक्रमण रोकने के लिए सभी जिलों में जिला प्रशासन की तरफ से शिक्षा विभाग के कार्मिकों और शिक्षकों की ड्यूटी सर्वे कार्य, पॉजिटिव केस कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग, प्रचार प्रसार, रेपिड रिस्पॉन्स टीम, क्वारेंटाइन सेंटर्स में कार्य, जांच सैम्पङ्क्षलग आदि कार्यों में लगाई जाती रही है। ऐसे में यदि किसी शिक्षक या कार्मिक की कोविड पॉजिटिव हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने का प्रावधान है।
निदेशक सौरभ स्वामी ने पत्र में लिखा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव बनकर विभाग को भिजवाया जाए, जिससे विभाग स्तर पर प्राप्त प्रस्तावों को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा सके और पीडि़त परिवार को अनुग्रह राशि दिलवाकर राहत प्रदान की जा सके।