Door Bottom Cleaning Tips | Easy Home Cleaning Hack | Clean Under Door Quickly | Dust Removal Trick | Home Cleaning Hacks | Clean Door Gaps | Smart Cleaning Tips | Darwaja Paydan Clean Tips

Last Updated:October 18, 2025, 15:07 IST
Darwaja Paydan Clean Tips: दरवाजे के नीचे जमी गंदगी और धूल साफ करना अब मुश्किल नहीं. इस आसान और कारगर ट्रिक की मदद से आप पैरदान को चुटकियों में साफ कर सकते हैं. यह तरीका न सिर्फ समय बचाता है बल्कि घर की सफाई को भी आसान और प्रभावी बनाता है.
भीलवाड़ा- दीपावली का त्यौहार अब दरवाजे तक पहुंच गया हैं और ऐसे में हर घर में सफाई का दौर जोरों पर चल रहा है. घर के हर कोने को चमकाने की इस परंपरा में लोग फर्नीचर, टीवी, फ्रीज और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों की सफाई सबसे पहले करते हैं. वहीं पर्दे, बेडशीट्स और कार्पेट्स जैसी चीजों की बारी अक्सर आखिर में आती है. लेकिन घर के मेन दरवाजे पर बिछा ( पैरदान ) डोरमैट, जो रोजाना सबसे ज्यादा गंदगी झेलता है. अक्सर सफाई की लिस्ट में सबसे पीछे रह जाता है. कई बार तो सफाई की लिस्ट से भी बाहर हो जाती हैं.
दरअसल ( पैरदान ) डोरमैट घर में बाहर से आने वाली धूल, मिट्टी और गंदगी को रोकने का पहला जरिया होता है. लेकिन जब इसकी सफाई नहीं की जाती तो यह खुद गंदगी का बड़ा अड्डा बन जाता है. इसलिए दिवाली की सफाई के दौरान इसे भी साफ करना उतना ही जरूरी है जितना घर के बाकी हिस्सों को. ( पैरदान ) डोरमैट को साफ करने से पहले उसे अच्छे से झाड़ना चाहिए ताकि ऊपर जमी धूल और बाल आसानी से निकल जाएं. इसके लिए झाड़ू का इस्तेमाल कर सकते हैं या जमीन पर दो-तीन बार पटखकर धूल हटा सकते हैं.
जब डोरमैट से मोटी धूल निकल जाए, तो अब बारी आती है गहराई से सफाई की. एक बाल्टी में गरम पानी लें और उसमें थोड़ा डिटर्जेंट या लिक्विड साबुन डालकर मिलाएं. अब डोरमैट को इसमें एक से दो घंटे तक भिगोकर रख दें. इससे उसमें जमा गंदगी और दाग ढीले पड़ जाएंगे. बाद में ब्रश की मदद से इसे रगड़कर साफ कर लें. इससे मैट का हर कोना एकदम साफ हो जाएगा.
कई बार डोरमैट पर कॉफी, तेल या कीचड़ के गहरे दाग पड़ जाते हैं. जो सामान्य धुलाई से नहीं निकलते. ऐसे में दाग वाली जगह पर कपड़े धोने वाला साबुन लगाकर ब्रश से रगड़ें. अगर दाग फिर भी न जाए तो नींबू और सिरके का मिश्रण लगाकर दोबारा रगड़ें. यह प्राकृतिक क्लीनर है जो पुराने दागों को भी आसानी से हटा देता है.
सफाई पूरी हो जाने के बाद डोरमैट को अच्छे से निचोड़कर धूप में सुखाएं. ध्यान रखें कि इसे बहुत देर तक धूप में न छोड़ें, वरना इसका रंग फीका पड़ सकता है. जैसे ही यह सूख जाए, तुरंत छांव में रख दें ताकि रंग और फाइबर दोनों सुरक्षित रहें. डोरमैट को महीने में दो से तीन बार जरूर धोना चाहिए. ऐसा करने से यह ज्यादा गंदा नहीं होता और हमेशा ताजा व साफ दिखता है. साथ ही घर में धूल-मिट्टी का प्रवेश भी कम होता है.
लोग अक्सर ( पैरदान ) डोरमैट को वॉशिंग मशीन में धोना पसंद करते हैं, लेकिन यह पूरी तरह इसके फैब्रिक पर निर्भर करता है. अगर डोरमैट रबर-बेस या सख्त मैटेरियल का है तो हाथ से साफ करना ही बेहतर है. जबकि हल्के कपड़े वाले या कॉटन मैट को वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं. सही तरीके से सफाई करने पर आपका पुराना डोरमैट भी नए जैसा चमक उठेगा और दिवाली पर घर की रौनक बढ़ा देगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 18, 2025, 15:07 IST
homelifestyle
जमी हुई धूल की छूट्टी…दरवाजे के नीचे जमा गंदगी को मिनटों में करें साफ