Dausa News : लालसोट को 22 मई को मिलेगा नया अस्पताल, 100 करोड़ का है ड्रीम प्रोजेक्ट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Last Updated:May 18, 2025, 15:28 IST
Dausa Latest News : दौसा जिले के लालसोट के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दौसा के लालसोट को आगामी 22 मई को नया अस्पताल भवन मिल जाएगा. पीएम नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह ड्रीम प्रोजेक्ट 100 करोड़ रुपये …और पढ़ें
नए स्वास्थ्य परिसर में 200 बेड का आधुनिक अस्पताल शामिल है.
हाइलाइट्स
लालसोट को 22 मई को नया अस्पताल मिलेगा.पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन.100 करोड़ की लागत से बना आधुनिक अस्पताल.
दौसा. दौसा जिले के लालसोट इलाके के लोगों का आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. उन्हें अब आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे के दौरान लालसोट में बने राजकीय जिला अस्पताल और मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअल रूप से शामिल रहेंगे. यह ड्रीम प्रोजेक्ट करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. लालसोट के लोगों को बरसों से आधुनिक अस्पताल का इंतजार था। उनका यह इंतजार अब चार दिन बाद खत्म होने वाला है.
उद्घाटन समारोह के दौरान लालसोट विधायक रामबिलास मीणा और चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हॉस्पिटल के नए भवन में मौजूद रहेंगे. इस नए स्वास्थ्य परिसर में 200 बेड का आधुनिक अस्पताल शामिल है. इसमें जिला अस्पताल और मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के साथ-साथ बीसीएमएचओ कार्यालय, चिकित्सकों के आवास और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. नए भवन मेंं और भी कई सुविधाएं डवलप की गई है.
कल से नए भवन में ही ओपीडी का संचालन किया जाएगास्वास्थ्य विभाग को जैसे ही इस नए भवन के वर्चुअल उद्घाटन की सूचना मिली तो स्थानीय प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है. सोमवार से लालसोट के नए भवन अस्पताल परिसर में ही ओपीडी का संचालन किया जाएगा. अब तक लालसोट में मुख्य कस्बे में अस्पताल का संचालन किया जाता था. इसकी पूरी तैयारियां की जा रही है.
कई बार एम्बुलेंस भी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती थीलालसोट अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा वहां जगह की कमी और ट्रैफिक की समस्या होती थी. ट्रैफिक के कारण कई बार एम्बुलेंस भी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन अब नया भवन के बनने से यातायात की समस्या का समाधान हो जाएगा और मरीजों को शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. नए भवन को लेकर चिकित्सा महकमा बेहद उत्साहित है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Dausa,Dausa,Rajasthan
homerajasthan
दौसा : लालसोट को 22 मई को मिलेगा नया अस्पताल, 100 करोड़ का है ड्रीम प्रोजेक्ट