Sainik School में नौकरी पाने का शानदार अवसर, 10वीं से ग्रेजुएट करें आवेदन, 50000 मिलेगी सैलरी

Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए सैनिक स्कूल नालंदा, बिहार ने काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर और अन्य पदों के वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolnalanda.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सैनिक स्कूल भर्ती 2025 के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 2 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कई अलग-अलग पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सैनिक स्कूल में भरे जाने वाले पदकाउंसलर- 1 पदआर्ट मास्टर- 1 पदनर्सिंग सिस्टर- 1 पदपीईएम/पीटीआई और मैट्रन- 1 पद
सैनिक स्कूल में नौकरी पाने की आयु सीमाकाउंसलर: 21 वर्ष से 35 वर्षआर्ट मास्टर: 21 वर्ष से 35 वर्षनर्सिंग सिस्टर: 18 वर्ष से 50 वर्षपीईएम/पीटीआई और मैट्रन: 18 वर्ष से 50 वर्ष
सैनिक स्कूल में फॉर्म भरने की योग्यताकाउंसलर- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.आर्ट मास्टर: 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.नर्सिंग सिस्टर: डिप्लोमा होल्डर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.पीईएम/पीटीआई और मैट्रन: किसी भी मान्यता बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
सैनिक स्कूल में अप्लाई करने का शुल्कएससी/एसटी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: 300 रुपयेअन्य सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपयेयहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकSainik School Recruitment 2025 नोटिफिकेशनSainik School Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
सैनिक स्कूल में चयन होने पर मिलेगी सैलरीकाउंसलर- 50,000 रुपयेआर्ट मास्टर- 50,000 रुपयेनर्सिंग सिस्टर- 25,000 रुपयेपीईएम/पीटीआई और मैट्रन- 25,000 रुपये
ये भी पढ़ें…RRB JE सीबीटी 2 एग्जाम डेट rrbcdg.gov.in पर जारी, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड1.10 करोड़ सैलरी पैकेज वाला चाहिए जॉब, तो यहां से करें पढ़ाई, पैसों से भरे रहेंगे जेब!