Now flights from Jaipur to Goa and Amritsar, this is the time table | जयपुर से अब गोवा और अमृतसर के लिए फ्लाइट, ये है टाइम टेबल
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 03:54:13 pm
New Flight From Jaipur : गोवा का मजा लेना हो या फिर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दर्शन। अब जयपुर से यात्रा आसान हो जाएगी। पर्यटन सीजन को देखते हुए विमानन कंपनियों ने गोवा और अमृतसर के लिए सीधी सेवा शुरू करने जा रही है। स्पाइसजेट एयरलाइन 20 जनवरी से जयपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी।

New Flight From Jaipur : गोवा का मजा लेना हो या फिर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दर्शन। अब जयपुर से यात्रा आसान हो जाएगी। पर्यटन सीजन को देखते हुए विमानन कंपनियों ने गोवा और अमृतसर के लिए सीधी सेवा शुरू करने जा रही है। स्पाइसजेट एयरलाइन 20 जनवरी से जयपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। अमृतसर के लिए पहले विमान सेवा चल रही थी लेकिन कुछ दिन बाद विमानन कंपनी ने बंद कर दीथी। इसके अलावा 25 जनवरी से जयपुर से गोवा के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू होगी।