बेहद शर्मनाक… असरानी को ताउम्र रहा सनी लियोनी संग काम करने का पछतावा, फिल्म पर उठाए थे कई सवाल

Last Updated:October 22, 2025, 11:58 IST
असरानी ने एक बार हिंदी कॉमेडी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि फैमिली सेंटर्ड ऑडियंस आखिरकार ऐसी अश्लीलता को नकार देंगे. उनका मानना था कि फैमिली वैल्यू पर आधारित सिनेमा की तरफ लौटेंगे.
गोवर्धन असरानी ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
नई दिल्ली. गोवर्धन असरानी, जो हिंदी सिनेमा में सिर्फ असरानी और ‘शोले के जेलर’ के नाम से फेमस हुए. वह हिंदी सिनेमा के ऐसे लीजेंड्री कॉमिक एक्टर रहे, जिन्होंने अपनी अनूठी आवाज और कॉमिक टाइमिंग से लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. असरानी ने अपनी प्रतिभा से यह साबित किया है कि करेक्टर रोल्स भी फिल्म की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और दर्शकों का भरपूर प्यार पा सकते हैं. 350 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले असरानी को ताउम्र एक फिल्म में काम करने का पछतावा रहा. क्या आप जानते हैं वो फिल्म कौन सी थी. चलिए बताते हैं…
84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए असरानी ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 2016 में आई एक फिल्म में काम करके वह काफी पछताए थे. ये वो फिल्म हैं, जिसमें उनके साथ सनी लियोनी नजर आई थी.कौन सी है वो फिल्म जिसको करने का असरानी को रहा पछतावा
ये फिल्म है साल 2016 में आई मस्तीजादे. ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसको लोगों ने पसंद नहीं किया. इस फिल्म के बारे में काम करने के अपने एक्सपीरियंस और बॉलीवुड में डबल मीनिंग और अश्लील कैसे अलग-अलग हुआ. इस मुद्दे पर बात की.
असरानी इस फिल्म में नजर आए थे.
इस एक्टर ने शुरू किया डबल मीनिंग डायलॉग का इस्तेमाल
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में असरानी ने फिल्म को लेकर बात की थी.उन्होंने कहा था- ‘महमूद साहब ने डबल मीनिंग डायलॉग का इस्तेमाल शुरू किया था और उनमें से कुछ सफल रहे, इसलिए दूसरों ने इस फॉर्मूले को भुनाने की कोशिश की. तब यह डबल मीनिंग था, लेकिन अब यह अश्लील हो गया है, अब बस कपड़े उतारने की बात बाकी रह गई है.’ फिल्म मस्तीजादे में काम करने के एक्सपीरियंस को याद करते हुए उन्होंने कहा,’यह टेरिबल और शर्मनाक है. मुझे नहीं पता था कि फिल्म इस तरह बनाई जाएगी’.
अश्लीलता को नकार देंगे फैमिली सेंटर्ड ऑडियंस
असरानी का मानना था कि फैमिली सेंटर्ड ऑडियंस आखिरकार ऐसी अश्लीलता को नकार देंगे. उनका मानना था कि फैमिली वैल्यू पर आधारित सिनेमा की तरफ लौटेंगे. उन्होंने कहा, ‘लोग अब समझने लगे हैं, मल्टीप्लेक्स जाने वाले दर्शक कहते हैं कि हमें यह अश्लीलता पसंद नहीं है और यह दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा. यह लंबे समय तक नहीं चलेगा क्योंकि मूल रूप से हम भारतीय परिवार-केंद्रित लोग हैं.’
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 22, 2025, 11:58 IST
homeentertainment
बेहद शर्मनाक… असरानी को ताउम्र रहा सनी लियोनी संग काम करने का पछतावा



