Tech

Zoho Pay Coming To india compete with Rival Paytm And Google Pay After Arattai popularity- Zoho Pay: Arattai ऐप में आने वाला UPI फीचर, जानिए क्या होंगे इसके फायदे, Paytm और PhonePe को मिलेगी टक्कर

भारत का पॉपुलर सॉफ्टवेयर ब्रांड Zoho अब डिजिटल पेमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. कंपनी जल्द ही अपना नया UPI-बेस्ड पेमेंट ऐप ‘Zoho Pay’ लॉन्च करने की तैयारी में है, जो Paytm, Google Pay और PhonePe जैसे दिग्गजों को टक्कर देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ऐप फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग स्टेज में है और इसे अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है.

ज़ोहो Pay को सिंपल और यूज़र-फ्रेंडली बनाने की कोशिश की जा रही है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे Arattai मैसेजिंग ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है. ठीक वैसे ही जैसे WhatsApp में UPI पेमेंट्स काम करते हैं.

इसका मतलब है कि यूज़र Arattai ऐप में ही पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे, मोबाइल रीचार्ज कर पाएंगे, बिल पेमेंट्स कर सकेंगे और यह सब कुछ बिना किसी अलग ऐप खोले कर सकेंगे. Zoho का विज़न एक ‘सुपर ऐप’ तैयार करने का है, जिसमें चैट, पेमेंट, और दूसरे बिज़नेस टूल्स को एक साथ लाया जाएगा.

क्या यह दूसरे UPI ऐप्स से कनेक्ट होगा?Zoho ने हिंट दिया है कि Zoho Pay को दूसरे UPI ऐप्स के साथ इंटरऑपरेबल बनाने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो ये Paytm, Google Pay और PhonePe जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के बीच एक यूनिक कनेक्शन ब्रिज बन सकता है.

हालांकि, ये रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि इन दिग्गज कंपनियों ने पहले से ही बिलियन्स के ट्रांज़ैक्शन्स और यूज़र लॉयल्टी अपने प्लेटफ़ॉर्म पर जमा कर रखी है.

Zoho Pay के लिए चुनौतियांजोहो के पास ‘Made in India’ टैग ज़रूर है, लेकिन इसे Paytm और PhonePe जैसी देसी कंपनियों से भी मुकाबला करना होगा. Arattai ऐप ने शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स पाया था, लेकिन इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2E) की कमी को लेकर आलोचना हुई थी.

कंपनी ने कहा है कि नवंबर तक चैट्स के लिए E2E एन्क्रिप्शन लागू कर दिया जाएगा. Zoho के CEO का कहना है कि वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐप पर मौजूद कंटेंट कानूनी मांगों के साथ बैलेंस बनाते हुए प्राइवेसी का सम्मान करे.Zoho Pay का लॉन्च भारतीय UPI इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा और दिलचस्प कदम होगा. अगर कंपनी इसे Arattai और अपने दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ अच्छी तरह इंटीग्रेट करती है, तो यह ‘All-in-One Super App’ बनने की दिशा में भारत का अगला बड़ा कदम साबित हो सकता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj