Rajasthan

RRB ALP Result 2025 DECLARED: आरआरबी एएलपी का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

Last Updated:February 27, 2025, 07:41 IST

RRB ने ALP रिजल्ट 2025 जारी किया है. उम्मीदवार indianrailways.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 25-29 नवंबर 2024 को हुई थी. कुल 18,799 पदों पर भर्ती होगी.RRB ALP 2025 का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

Railway RRB ALP Result 2025 DECLARED: रिजल्ट जारी हो गया है.

हाइलाइट्स

RRB ALP रिजल्ट 2025 जारी हो गया है.उम्मीदवार indianrailways.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.कुल 18,799 पदों पर भर्ती होगी.

RRB ALP Result 2025 DECLARED: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी सीईएन 01/2024 के पहले कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी 1) के लिए शामिल हुए हैं, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट उन क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है, जहां उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए इन लिंकों के माध्यम से भी अपना आसानी से देख सकते हैं. जिन क्षेत्रों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है, उनमें मुंबई, बिलासपुर, तिरुवनंतपुरम, सिलीगुड़ी, रांची, मालदा, और कोलकाता शामिल हैं.

रांची क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025मालदा क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025कोलकाता क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025मुंबई क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025बिलासपुर क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025तिरुवनंतपुरम क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025सिलीगुड़ी क्षेत्र के लिए RRB ALP Result 2025

परीक्षा विवरण और चयन प्रक्रियाआरआरबी एएलपी के कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1) का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 तक किया गया था. इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 5 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का मौका 10 दिसंबर तक मिला था.चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं.सीबीटी 1सीबीटी 2कंप्यूटर-बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV)मेडिकल टेस्ट (ME)

परीक्षा में है नेगेटिव मार्किंगसीबीटी 1 और सीबीटी 2 में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) है. गलत उत्तर देने पर उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से ⅓ अंक काट लिए जाते हैं. जबकि CBAT में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है.

RRB ALP के लिए भरे जाने वाले पदRRB ALP के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 18,799 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर बहाली की जाएगी. इससे पहले आरआरबी ने 5696 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन क्षेत्रीय रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग के आधार पर इन रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 18,799 कर दी गई थी.


First Published :

February 27, 2025, 07:41 IST

homecareer

RRB ALP 2025 का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj