Dausa Rape Case Update: 250 पुलिसकर्मियों ने 500 लोगों से की पूछताछ, 48 घंटे में दबोचा हैवान को

हाइलाइट्स
दौसा रेप का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता का जयपुर में चल रहा है इलाज
गुरुवार की रात को दिया था वारदात को अंजाम
दौसा. दौसा जिला मुख्यालय पर शादी समारोह में आई 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दौसा शहर का ही रहने वाला है. इस घटना ने न केवल दौसा बल्कि पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया था. वारदात के बाद पुलिस ने करीब ढाई सौ पुलिसकर्मियों की 10 टीमों का गठन किया था. इन टीमों ने आरोपी का पता लगाने के लिए करीब 500 लोगों से पूछताछ की. उसके बाद 48 घंटे के भीतर आरोपी को धरदबोचा.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी अनिल कुमार मीणा दौसा के मधुर विहार कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने मामले के जल्द से जल्द खुलासे के लिए करीब ढाई सौ पुलिसकर्मियों की 10 टीमों का गठन किया था. उसके बाद इन टीमों ने जगह-जगह दबिशें दी और अत्याधुनिक संसाधनों एवं तकनीक के माध्यम से आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. अपनी जांच के दौरान पुलिस ने करीब 500 लोगों से पूछताछ की और उनसे की गई पूछताछ के बाद जो इनपुट मिला उसके आधार पर आरोपी अनिल मीणा को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है आरोपी
अनिल मीणा पढ़ा लिखा है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. वह बदमाश प्रवृत्ति का और शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. आरोपी अनिल मीणा गुरुवार की रात सैंथल मोड़ स्थित एक होटल के बाहर से जा रहा था. इसी दौरान होटल में शादी समारोह देखकर वह उसमें घुस गया. वहां छह साल की मासूम बालिका को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और वह उसे उठाकर ले गया. उसके साथ होटल में रेप किया. उसके बाद रात करीब 11 बजे बालिका के परिजन अपने घर जाने के लिए गाड़ी में बैठ रहे थे तो उन्होंने बच्ची को लाने के लिए आवाज लगाई.
बच्ची को होटल के अंदर से लाकर परिजनों को सौंप दिया
इस पर आरोपी भी वहां से जा रहा था. आरोपी बच्ची को होटल के अंदर से लाया. उसके बाद वह बच्ची को परिजनों के सुपुर्द करके चला गया. परिजन बालिका को लेकर घर पहुंचे तो वह पूरी तरह बेहोशी की हालत में थी और उसके ब्लडिंग हो रही थी. इसके बाद पीड़िता को दौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया था. अभी भी पीड़िता का जयपुर के जेके लोन अस्पताल में उपचार जारी है.
.
Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 20:44 IST