पाली के इस अस्पताल में लगी आग, सच्चाई पता चली तो डॉक्टर और मरीजों की जान में आई जान

Last Updated:April 23, 2025, 22:36 IST
Pali news today: पाली के बांगड अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने पर नर्सिंग कर्मी घबरा गए और मरीजों को तुरंत दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया. बाद में जब पता चला कि यह एक…..X
बांगड अस्पताल में अचानक की गई मॉकड्रिल
पाली: राजस्थान के पाली के बांगड अस्पताल में अचानक आग लगी तो नर्सिंग कर्मी जोर से चिल्लाने और भागने लगे. मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. जब इस आग लगने की सच्चाई पता चली तो सभी ने राहत की सांस ली. बाद में पता चला कि यह आग नही बल्कि यह तो मॉक ड्रिल है जिससे अस्पताल के स्टाफ की तत्परता को परखने का काम किया गया. ऐसा इसलिए किया गया कि अगर अचानक ऐसी घटनाएं घट जाती हैं तो उनसे निपटने के लिए अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर और वहां के कर्मचारी कितने तैयार हैं. यह भी जांचना था कि आग लगने के दौरान मरीजों की जान कैसे बचाई जाएगी. इसी आकलन के लिए इस तरह मॉक ड्रिल की गई.
इस मॉक ड्रिल से पहले तो पूरा स्टाफ हैरान और परेशान हो गया. बाद में जब पता लगा कि यह मॉक ड्रिल है तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली. पाली में बुधवार को बांगड़ हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिससे हॉस्पिटल स्टाफ की तत्परता और आग लगने पर वे किस तरह तत्परता और सूझबूझ से काम करते हैं इसका आकलन किया जा सके. इसके तहत हॉस्पिटल के कोविड OPD में आग लगने की मॉक ड्रिल की गई.
तुरंत एक्शन लेकर मरीजों को करने लगे शिफ्टजैसे ही आग की खबर फैली नर्सिंग कर्मी तुरंत वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने लगे. इतने में दौड़ते हुए सुरक्षाकर्मी आया और ABC सिलेंडर से आग को बुझाया. इतने में एक नर्सिंग कर्मी के कॉल से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कोविड ओपीडी के बाहर लगी आग को बुझाने का काम किया.
गर्मी में आग की घटनाओं को देखते हुए परखी गईं व्यवस्थाएंमॉक ड्रिल को लेकर नोडल ऑफिसर डॉ नरपतसिंह राजपुरोहित की मानें तो वर्तमान में गर्मी का समय चल रहा है. तेज गर्मी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की कई घटनाएं सुनने को मिलती हैं. हॉस्पिटल में इस तरह की घटनाएं हो जाएं तो नर्सिंगकर्मी उस आग को दमकलकर्मियों के आने से पहले अपने स्तर पर कैसे बुझाने के प्रयास करते हैं और खुद की जान बचाने के साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों को कैसे बचाते हैं. यही सब सक्रियता जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
First Published :
April 23, 2025, 22:36 IST
homerajasthan
पाली: अस्पताल में लगी आग, सच पता चला तो डॉक्टर और मरीजों की जान में आई जान