फैंस की आंखे फटी रह गई, बल्लेबाज का दिमाग घूम गया, मैदान पर उतरा जादूगर

Last Updated:April 03, 2025, 21:28 IST
श्रीलंका ने क्रिकेट को कई मिस्ट्री स्पिनर को दिए पहली बार आईपीएल में एक ऐसा गेंदबाज उतरा जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करता नजर आया वो भी पूरे कंट्रोल के साथ. कमेंदु मेंडिस नाम का ये स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाज के…और पढ़ें
IPL 2025 में मैदान पर उतरा जादूगर, किया दोनों हाथ से गेंदबाजी
हाइलाइट्स
कमेंदु मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सबको चौंकाया.मेंडिस ने रघुवंशी को आउट कर दिखाया अपना कौशल.2024 में कमेंदु मेंडिस बने ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज को स्विच हिट मारते देखना, लैप शॉट मारकर गेंदों को बाउंड्री पर पहुंचाना, और रिवर्स स्वीप खेलना अब आम बात हो गई है और ऐसा करने वाला बल्लेबाज को मिस्टर 360, आलराउंड बैट्समैन और ना जाने क्या क्या उपाधि दे दी जाती है. पर यहीं काम अगर गेंदबाज करने लगे तो फिर आप क्या कहेंगे.
कोलकाता और हैदराबाद के बीच हुए मैच में एक ऐसा खिलाड़ी मैदान पर उतरा जो किसी जादूगर से कम नहीं था. उसका वॉर्म अप देखकर समझ नहीं आया कि वो किस हाथ से गेंदबाजी करने जा रहा है. ये खिलाड़ी आईपीएल में डेब्यू कर रहा था और साथ ही अपने पहले ही मैच में सबको हैरत में भी डाल रहा था. क्योंकि जो आखों के सामने हो रहा था वो किसी अजूबे से कम नहीं था.
Left 👉 RightRight 👉 LeftConfused? 🤔
That’s what Kamindu Mendis causes in the minds of batters 😉
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/IJH0N1c3kT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025