Jaipur Weather Update: Weather changed again in Rajasthan, summer season started again, know how will be the weather of your city in future

Last Updated:April 05, 2025, 06:41 IST
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह तक कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा,…और पढ़ेंX
7 और 8 मार्च से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना .
हाइलाइट्स
राजस्थान में तापमान में गिरावट की संभावना.अगले 48 घंटों में तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी.जयपुर में अगले सप्ताह आसमान साफ रहेगा.
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने लगा है. राज्य में फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इस कारण गर्मी का स्तर भी बढ़ने लगा है. हालांकि, राजधानी जयपुर में मौसम थोड़ा ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन दर्ज किया गया, बाकी राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 17 से 59 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 38.6 डिग्री, अलवर में 38.2 डिग्री, जयपुर में 38.6 डिग्री, सीकर में 36.6 डिग्री, कोटा में 41.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री, बाड़मेर में 42.7 डिग्री, जैसलमेर में 38.1 डिग्री, जोधपुर में 40.3 डिग्री, बीकानेर में 38.0 डिग्री, चूरू में 38.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.3 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 22.0 डिग्री, अलवर में 18.4 डिग्री, जयपुर में 22.4 डिग्री, सीकर में 18.5 डिग्री, कोटा में 21.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.4 डिग्री, बाड़मेर 24.8 डिग्री, जैसलमेर में 21.2 डिग्री, जोधपुर में 19.1 डिग्री, बीकानेर में 21.6 डिग्री, चूरू में 18.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 17.0 डिग्री और माउंट आबू में 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्टअगले 48 घंटों के दौरान 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि, 7 और 8 मार्च से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से अगले सोमवार तक राजधानी जयपुर में आसमान साफ रहने की संभावना है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 06:41 IST
homerajasthan
Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने मचाई खलबली, बुरी तरह धधक रहा ये शहर