Priyansh Arya Preity Zinta: कल रात मैं… प्रीति जिंटा तो प्रियांश आर्य की दीवानी हो गईं, 24 साल के IPL शतकवीर पर लुटाया प्यार

Last Updated:April 10, 2025, 13:59 IST
PBKS की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने ओपनर प्रियांश आर्य की जमकर तारीफ की, जिन्होंने मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों पर शानदार शतक बनाया.
प्रियांश आर्य से मिली प्रीति जिंटा
हाइलाइट्स
प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य के साथ फोटोज शेयर कीइंस्टाग्राम पर प्रीति की तारीफ में लिखी लंबी-चौड़ी पोस्टप्रियांश ने खेली थी 42 गेंदों में 103 रन की विस्फोटक पारी
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा तो 24 साल के प्रियांश आर्य की मुरीद बन चुकी है. प्रियांश ने चंद रोज पहले पंजाब किंग्स की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था. दिल्ली के रहने वाले प्रियांश को मेगा ऑक्शन में तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था.
अपने दौर की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस में शुमार प्रीति ने प्रियांश के साथ अपनी कुछ सेल्फी और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. साथ में उन्होंने लिखा, ‘पिछली रात बेहद खास थी. हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल देखा, एक लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म! मैं कुछ दिन पहले हमारे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ 24 वर्षीय प्रियांश आर्य से मिली थी. वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम एक शब्द भी नहीं बोला.