लिच्छु राम की दीवानी हैं बड़ी-बड़ी हस्तियां, राजस्थान में बजाते हैं रावण हत्था

Last Updated:April 27, 2025, 22:26 IST
Lichhu Ram Bhopa: राजस्थानी लोक कलाकार लिच्छु राम भोपा दिल्ली के अंदर भारतीय संसद के कार्यक्रमों में भी रावण हत्था बज चुके हैं. उन्होंने करीब 1 महीना संसद में रहकर राजस्थानी गानों के साथ रावण हत्था बजाया था. इस…और पढ़ेंX
राजस्थानी लोक कलाकार लिच्छु राम भोपा
सीकर: राजस्थान के राजसर (चूरू) के रहने वाले लिच्छु राम भोपा लोक वाद्य यंत्र रावण हत्था बजाने के लिए जाने जाते हैं. बेहतरीन कला के चलते कई बार इन्हें देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सम्मानित किया जा चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनके हाथ से रावण हत्था लेकर बजाया था और इनकी तारीफ की थी. बॉलीवुड कलाकारों के सामने भी लिच्छु राम कई बार अपनी कला दिखा चुके हैं. रावण हत्था वाद्य यंत्र की कलाकारी के चलते इन्हें USA में बुलाया गया था. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्र कुमार गुजराल, लोकसभा के पूर्व सदस्य मदनलाल खुराना और शिवराज चौहान के सामने भी ये अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी बजाया था रावण हत्थाराजस्थानी लोक कलाकार लिच्छु राम भोपा ने बताया कि 2009 में उनकी टीम को इंदौर में आयोजित फेस्टिवल मेले में बुलाया था. वहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट किया गया था. उनके सामने भी उन्होंने राजस्थानी गाने पर रावण हत्था बजाया. कलाकार ने बताया कि मोदी उनकी कला के इतने दीवाने हुए की मुख्य अतिथि की कुर्सी से उठकर स्टेज पर आ गए और उनके हाथ से रावण हत्था लेकर खुद बजने लगे. लिच्छु राम ने बताया कि उस दौरान मोदी और उनके बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई.
संसद में भी अपनी कला दिखा चुके हैं लिच्छु रामराजस्थानी लोक कलाकार लिच्छु राम भोपा ने बताया कि वे दिल्ली के अंदर भारतीय संसद के कार्यक्रमों में भी रावण हत्था बज चुके हैं. उन्होंने करीब 1 महीना संसद में रहकर राजस्थानी गानों के साथ रावण हत्था बजाया था. इस दौरान संसद के सभी सदस्यों ने उनकी गायकी और उनकी कलाकारी की तारीफ की थी. इसके अलावा भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन और उपराष्ट्रपति कृष्णकांत के सामने भी लिच्छु राम अपनी गायिकी का जलवा दिखा चुके हैं.
लिच्छु राम के गानों पर नाचने लगे थे दिलीप कुमार लिच्छु राम ने बताया कि वे भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार, कबीर बेदी, हेमा मालिनी सहित अनेकों बॉलीवुड कलाकारों के सामने भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके हैं. लिच्छु राम ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने मेरे गीत और रावण हत्था बजाने की कला देखी तो वे मुझे से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने मुझे कई बार अपने बंगले पर रावण हत्था बजाने के लिए बुलाया था. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार जब शाम को शूटिंग पूरी करके घर आते थे तो मैं और मेरी टीम उनके लिए राजस्थानी गाने बजाय करती थी, जिस पर वे बड़ी मस्ती से नाचा और गाया करते थे.
अभी सालासर के गेस्ट हाउस में बिता रहे गुमनाम जिंदगीराजस्थानी लोक कलाकार लिच्छु राम भोपा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कलाकारी दिखाने के बाद भी आज एक गुमनाम सी जिंदगी जी रहे हैं. बेहतरीन कला और आवाज के बावजूद वे 15 से 20 हजार रुपए की नौकरी करने को मजबूर हैं. वर्तमान में लिच्छु राम सालासर के पोद्दार गेस्ट हाउस में आने वाले लोगों का राजस्थानी गीत गाकर और रावण हत्था बजाकर मनोरंजन करते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 22:26 IST
homerajasthan
लिच्छु राम की दीवानी हैं बड़ी-बड़ी हस्तियां, राजस्थान में बजाते हैं रावण हत्था