अफगानी आतंकी संगठन TTP से 4 साल से जुड़ा था राजस्थान का मौलवी ओसामा उमर, जानें पूरी कहानी

Last Updated:November 06, 2025, 16:32 IST
Jaipur News : राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर से पकड़ा गया मौलवी ओसामा उमर को लेकर एटीएस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. वह अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा हुआ है. वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया. वह चार अन्य लोगों का ब्रेन वॉश करने में जुटा था.
एटीएस आईजी विकास कुमार ने बताया कि ओसामा दुबई के रास्ते अफगानिस्तान जाने की प्लानिंग कर रहा था.
जयपुर. एटीएस की गिरफ्त में आए जालोर जिले के सांचौर के मौलवी ओसामा उमर का संबंध अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से था. ओसामा 4 साल से संगठन के टॉप कमांडर के संपर्क में था. एटीएस ने उससे 4 दिन पूछताछ करने के बाद अब उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ओसामा पकड़े गए चार अन्य संदिग्धों को भी आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए दबाव बना रहा था. एटीएस अब उसकी पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है.
एटीएस आईजी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में सामने आया कि ओसामा इंटरनेट कॉलिंग से आंतकी टॉप कमांडरों से संपर्क करता था. मौलवी ओसामा देश के बाहर भागने की फिराक में था. वह दुबई के रास्ते अफगानिस्तान जाने की प्लानिंग कर रहा था. ATS अगर दो दिन की भी देरी करती तो वह फरार हो जाता. लेकिन उससे पहले ही वह धरा गया. वह पकड़े गए चार अन्य संदिग्धों का ब्रेन वॉश करके उनको कट्टर बना रहा था.
एटीएस ने 4 जिलों में छापेमारी कर 5 को संदिग्ध लोगों को पकड़ा थासिंह ने बताया कि ओसामा आतंवावादी संगठन की योजनाओं में सहयोग कर रहा था. पिछले दिनों राजस्थान एटीएस ने 4 जिलों में छापेमारी कर 5 को संदिग्ध लोगों को पकड़ा था. इनमें ओसामा उमर के अलावा मसूद पंडीपार बाड़मेर का रहने वाला है. मोहम्मद अयूब जोधपुर के पीपाड़ का रहने वाला है. वहीं मोहम्मद जुनेद बागोर मोहल्ला करौली का और बसीर रामसर बाड़मेर का रहने वाला है. उनसे भी अभी गहनता से पूछताछ की जा रही है.
एटीएस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैराजस्थान में इससे पहले भी कई बार इस तरह की कार्रवाइयां हो चुकी है. लेकिन इस बार हुई बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. एटीएस अब इनके संपर्कों को खंगालने में जुटी है. संदिग्धों से पूछताछ में एटीएस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है. लेकिन एटीएस ने सुरक्षा कारणों से अभी उन जानकारियों को मीडिया से साझा नहीं किया है. सिंह ने बताया कि आतंकवादी संगठनों और उनकी कार्रवाइयों से जुड़े लोगों की लगातार शिद्दत से पहचान की जा रही है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 16:32 IST
homerajasthan
अफगानी आतंकी संगठन TTP से 4 साल से जुड़ा था राजस्थान का मौलवी ओसामा उमर



