उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक कचरा होगा रिसाइकिल, स्क्रैप-क्यू के साथ पांच साल का करार

Last Updated:April 24, 2025, 08:26 IST
Udaipur News: कंपनी के सीईओ वेंकट सुंकारी ने बताया कि स्टेशन और ट्रेनों पर यात्रियों द्वारा छोड़े गए प्लास्टिक जैसे पानी की बोतलें, फूड पैकेट्स और अन्य पेय पदार्थों के कंटेनर्स इस योजना के दायरे में आएंगे.ये कच…और पढ़ें
रेल्वे
प्रदेश में रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने हैदराबाद की स्क्रैप-क्यू कंपनी के साथ पांच वर्षों के लिए करार किया है, जिसके तहत सात प्रमुख स्टेशनों और 593 ट्रेनों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर रिसाइकिल किया जाएगा. इस पहल की शुरुआत उदयपुर रेलवे स्टेशन से की गई है.जहां प्रतिदिन करीब 5 से 8 क्विंटल प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है.
इस अनुबंध के अंतर्गत उदयपुर के अलावा अजमेर जंक्शन, भीलवाड़ा, ब्यावर, आबू रोड, फालना और मारवाड़ जंक्शन स्टेशन भी शामिल हैं. स्टेशन और ट्रेनों से एकत्रित कचरे को स्क्रैप-क्यू कंपनी रिसाइकिल करेगी और इससे अलग-अलग उपयोगी उत्पाद तैयार किए जाएंगे. कंपनी के अनुसार, आने वाले वर्षों में करीब 25 लाख किलो प्लास्टिक कचरा और 10 लाख किलो अन्य रिसाइकिल योग्य कचरे का संग्रहण किया जाएगा.
प्लास्टिक कचरा होगा रिसाइकिलकंपनी के सीईओ वेंकट सुंकारी ने बताया कि स्टेशन और ट्रेनों पर यात्रियों द्वारा छोड़े गए प्लास्टिक जैसे पानी की बोतलें, फूड पैकेट्स और अन्य पेय पदार्थों के कंटेनर्स इस योजना के दायरे में आएंगे.ये कचरा स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के बाद एकत्र किया जाएगा, न कि ट्रेन के चलने के दौरान. उन्होंने बताया कि कंपनी की खुद की विकसित की गई तकनीक से प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाएगा, जिससे कार्बन उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी.इस योजना के तहत स्क्रैप-क्यू कंपनी रेलवे को पांच सालों में कुल 48.5 लाख रुपये का भुगतान भी करेगी. साथ ही, इस पहल के माध्यम से करीब 150 अनुबंध आधारित नौकरियों का सृजन होगा. जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.रेलवे की यह पहल न केवल स्वच्छता की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के दृष्टिकोण से भी एक मिसाल साबित हो सकती है.उदयपुर जैसे पर्यटन केंद्र पर यह परियोजना न केवल यात्रियों को स्वच्छ वातावरण देगी, बल्कि जागरूकता भी बढ़ाएगी.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 08:26 IST
homerajasthan
उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक कचरा होगा रिसाइकिल, जानें वजह