‘करियर को बढ़ाने के लिए मैंने रिस्क लिया तो मुझे बदले में..’ 38 साल की ये हीरोइन बोली, 15 साल से कर रहीं राज

Last Updated:April 30, 2025, 17:25 IST
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शुभम को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने कहा, करियर में ग्रोथ के लिए वे रिस्क लेना जरूरी समझती हैं, व…और पढ़ें
हाइलाइट्स
सामंथा अभिनय के अलावा अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैंअभिनेत्री अपने प्रोडक्शन हाउस के तले आने वाली फिल्म शुभम का निर्माण कर रहींउन्हें ये नहीं पता कि फिल्म के जरिए वो फायदा पाएंगी या घाटा लेकिन रिस्क लिया
नई दिल्ली: सामंथा रुथ प्रभु अब सिर्फ साउथ सिनेमा तक की सीमित नहीं बल्कि अब बॉलीवुड के फैंस भी उन्हें खूब जानते हैं. अभिनेत्री ने मनोज बाजपेयी के साथ द फैमिली मैन 2 के जरिए खास पहचान बनाई है. इन दिनों अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शुभम’ को लेकर चर्चा में है. यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस त्रिलाला मूविंग पिक्चर के बैनर तले तैयार हुई है, इसे उन्होंने 2023 में लॉन्च किया था. मोस्ट अवेटिड फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना जरूरी है.
सामंथा ने कहा करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना कितना जरूरी है और साथ ही अभिनेत्री ने ये भी दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बाद अब डर की जगह जुनून और मकसद ने ले ली है. बातचीत में जब सामंथा से सवाल पूछा गया, ‘फिल्म ‘शुभम’ बनाते समय, जो उन्होंने डर या शंकाएं महसूस की, उनसे कैसे निपटीं?’ तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘बिना रिस्क लिए कामयाबी या बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी रिस्क लेने में कतराई हूं. ज्यादातर मामलों में, जब मैंने रिस्क लिया है, तो उसका अच्छा नतीजा ही मिला है. 15 साल तक एक्टिंग करियर में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे अब इतना तो समझ आ गया है कि मुझे किस तरह की कहानियों पर काम करना है.’