जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड में खड़ी कार में अचानक लगी आग, खड़ी गाड़ी धू-धू कर जली, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated:December 31, 2025, 18:03 IST
Jodhpur Madhuban car fire : जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सेक्टर-5 में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और कुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना में कार को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से खड़ी कार में आग लगने की एक घटना सामने आई है. सेक्टर-5 में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को जानकारी दी. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. इस दौरान कुड़ी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. आग से गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही बसनी विभाग दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. आग बुझाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, सूचना मिलने पर कुड़ी पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि आग लगने की असली वजह क्या थी.
पुलिस जांच जारी, हर पहलू से हो रही पड़तालफिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. आग लगने की यह घटना हादसा थी या किसी शरारती तत्व की करतूत, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी ने घटना के समय कुछ संदिग्ध देखा हो तो पुलिस को सूचना दें.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 31, 2025, 18:03 IST
homerajasthan
जोधपुर मधुबन हाउसिंग बोर्ड में कार में आग, पुलिस जांच जारी



