Scorching heat in Barmer, new wave of heatwave from May 14, know what is the alert of the Meteorological Department

Last Updated:May 13, 2025, 16:59 IST
Barmer Weather Alert: राजस्थान के बाड़मेर में 13 मई 2025 को तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म शहर रहा. 14 मई से जोधपुर में हीटवेव की चेतावनी जारी की…और पढ़ेंX
गर्मी में निकलते हुए वाहन चालक
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.14 मई से जोधपुर सम्भाग में हीटवेव की चेतावनी.तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बाड़मेर. राजस्थान का रेगिस्तानी जिला बाड़मेर एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. 13 मई 2025 को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सर्वाधिक गर्म शहर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 14 मई से जोधपुर सम्भाग में हीटवेव का नया दौर शुरू होने की चेतावनी दी है जहां तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
राज्य में सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री जबकि बाड़मेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में एक बार फिर हिटवेव के चलते दिन और रात का मौसम गर्म रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 14 मई से हिटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई है.
लू की चेतावनीनमी का स्तर लगभग 30-40% के बीच रह सकता है, जो रेगिस्तानी जलवायु में थोड़ी राहत देता है. गर्मी और धूल भरी हवाओं के बीच स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्यों में जुटे हैं जबकि मौसम विभाग ने 14 मई से लू की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें- Jaipur CBSE Topper 2025: बिना कोचिंग के किया टॉप, जयपुर की यशस्वी भारद्वाज ने CBSE 12वीं बोर्ड में हासिल किए 99% अंक
46 डिग्री के पार तापमानजोधपुर सम्भाग में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के साथ ही कहीं-कहीं जगह पर हिटवेव का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसे में मई माह के दूसरे तीसरे सप्ताह में यह तापमान 45-46 डिग्री को पार कर जाएगा.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Barmer,Rajasthan
homerajasthan
Barmer Weather Alert: बाड़मेर में तपती गर्मी का प्रकोप, पारा 46 डिग्री के पार