रात को बिजली देने से भड़के किसान, कर्मचारियों को बाहर निकालकर दफ्तर के लगा डाला ताला, सहम गया स्टाफ

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 15:47 IST
Alwar News: खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम इलाके के किसान दिन में बिजली नहीं देने पर भड़क गए है. आज किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर डिस्कॉम ऑफिस पर धावा बोलकर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. फिर कार्यालय प…और पढ़ें
किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक तालाबंदी जारी रहेगी.
हाइलाइट्स
किसानों ने डिस्कॉम ऑफिस पर ताला जड़ा।किसान दिन में बिजली की मांग कर रहे हैं।रात में बिजली देने से किसानों को परेशानी हो रही है।
नीतिन शर्मा.
अलवर. अलवर से सटे खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम इलाके के भगाना गांव स्थित डिस्कॉम के पावर हाउस फीडर से किसानों को रात में बिजली देने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह जबर्दस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और डिस्कॉम कार्यालय से ताला जड़ दिया. किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक दिन में बिजली नहीं दी जाएगी तब तक फीडर कार्यालय पर तालाबंदी रहेगी. इसके साथ ही उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे किसान मुकेश कुमार ने बताया कि पहले किसानों को 6 घंटे दिन में बिजली मिलती थी. लेकिन अब कोटकासिम सहायक अभियंता ने शेड्यूल बदलकर रात में कर दिया है. क्षेत्र के किसान रात में पानी देने में असमर्थ हैं. क्योंकि खेतों में जंगली जानवरों का खतरा रहता है. जंगली सूअर और कभी-कभी टाइगर भी आकर लोगों को घायल कर चुके हैं. सरसों की फसल पकने के कगार पर है. अगर दिन में बिजली नहीं मिली तो किसानों को भारी नुकसान होगा. इसलिए बड़ी संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यालय पर तालाबंदी की गई है.
कई किसानों के पास फव्वारा या ड्रिप सिस्टम नहीं हैकिसान वेद प्रकाश ने बताया कि कई किसानों के पास फव्वारा या ड्रिप सिस्टम नहीं है. इससे उन्हें खेतों में खड़े होकर पानी देना पड़ता है. रात में बिजली आने से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है. 3 महीने से दिन में बिजली आ रही थी. लेकिन अब इसे रात में कर दिया गया है. अगर कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं मानी तो तालाबंदी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर समस्या हल नहीं हुई तो रोड भी जाम की जाएगी.
अब रात को दी जा रही है बिजलीग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 महीने से भगाना फीडर पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक दो स्लॉट में बिजली दी जा रही थी. लेकिन अब कोटकासिम सहायक अभियंता ने सुबह का शेड्यूल खत्म कर दिया है. अब बिजली दोपहर 12 बजे से शाम 5:30 बजे तक और रात 10 बजे से आधी रात 3:30 बजे तक दी जा रही है.
सहायक अभियंता बोले ऊपर से ऑर्डर हैकोटकासिम सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि बिजली सभी फीडरों पर एक सप्ताह में अलग-अलग स्लॉट में दी जा रही है. भगाना फीडर पर एक सप्ताह रात में और एक सप्ताह दिन में बिजली दी जाएगी. उनके पास इसके लिए उच्च अधिकारियों के आदेश हैं. पूरे क्षेत्र में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बिजली बंद रखी गई है. क्योंकि उस समय लोड ज्यादा रहता है. भगाना के ग्रामीणों की मांग के अनुसार बिजली नहीं दी जा सकती.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 15:47 IST
homerajasthan
रात को बिजली देने पर भड़के किसान, कर्मचारियों को दफ्तर से निकालकर लगाया ताला