फिल्म पर दर्ज थे 34 केस, थिएटर्स में उमड़ा हुजूम, एक्ट्रेस ने रो-रोकर आंसुओं का उठाया ऐसा सैलाब अमर हो गया गाना

साल 1982 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी, जिसकी रिलीज के दौरान खूब बवाल कटा था. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक, दो नहीं बल्कि 34 केस दर्ज हुए थे. राज बब्बर और सलमा आगा की फिल्म ‘निकाह’ बवाल के बीच आई और जमकर बॉक्स-ऑफिस पर कमाई की. ट्रिपल तलाक के गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म का बजट 4 करोड़ था और इसने बॉक्स-ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए कूट डाले थे. इस फिल्म का एक गाना आज भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बसा हुआ है. वो गाना जिसमें एक्ट्रेस सलमा आगा रो-रोकर आंसुओं का सैलाब ले आई थीं. सलमा आगा इस गाने में इतना रोई थीं, इतना रोई थीं कि सिनेमाघर में बैठे हर दर्शक का कलेजा फट गया था. ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए…’ आज भी हर टूटे दिल आशिक के जज्बात को बखूबी बयां करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
फिल्म पर दर्ज थे 34 केस, थिएटर्स में उमड़ा हुजूम, अमर हो गया था गाना



