Uttrakhand Flood Train Cancelled

उत्तराखंड में बारिश के कारण राजस्थान की रेलसेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे ने रदद कर दी हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस वजह से काफी ट्रेनें प्रभावित हैं। गाड़ी संख्या 05014 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल और गाड़ी संख्या 05314 रामनगर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा 19 अक्टूबर को रद्द रही। गाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल और गाड़ी संख्या 05313, जैसलमेर-रामनगर स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

जयपुर
उत्तराखंड में बारिश के कारण राजस्थान की रेलसेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे ने रदद कर दी हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस वजह से काफी ट्रेनें प्रभावित हैं। गाड़ी संख्या 05014 काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल और गाड़ी संख्या 05314 रामनगर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा 19 अक्टूबर को रद्द रही। गाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल और गाड़ी संख्या 05313, जैसलमेर-रामनगर स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
वहीं पूर्व रेलवे द्वारा कोलकाता-मदार जंक्शन स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09607, कोलकाता-मदार जंक्शन स्पेशल रेलसेवा जो 21 अक्टूबर को कोलकाता से और गाड़ी संख्या 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता स्पेशल 25 अक्टूबर को मदार जंक्शन से रद्द रहेगी।
ब्रिज कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे हिसार-बठिण्डा रेलखंड के मध्य स्थित जाखोदलखेड़ा यार्ड-मंडी आदमपुर स्टेषनों के मध्य रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण शनिवार को 8.45 से 15.30 बजे तक 06 घण्टे 45 मिनट का ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण गाडी संख्या 04572 धुरी-सिरसा स्पेशल धुरी से हिसार स्टेशन तक संचालित होगी। गाडी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा सिरसा के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 04782 रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा शनिवार को हिसार स्टेशन तक संचालित होगी। गाडी संख्या 04781 बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा बठिण्डा के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी।