Robot holding car parts inserted metal claws into engineer’s back and | कारों के हिस्से पकडऩे वाले रोबोट ने इंजीनियर की पीठ और बांह में घुसा दिए धातु वाले पंजे

नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2023 12:41:46 am
चिंताजनक: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में मशीनी हमला
कारों के हिस्से पकडऩे वाले रोबोट ने इंजीनियर की पीठ और बांह में घुसा दिए धातु वाले पंजे
वॉशिंगटन. अमरीका के टेक्सास में एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में एक रोबोट ने इंजीनियर पर हमला कर दिया। रोबोट को एल्युमीनियम कारों के हिस्सों को पकडऩे के लिए डिजाइन किया गया था। इसने इंजीनियर को उस समय पकड़ लिया, जब वह दो अन्य रोबोट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कर रहा था। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट के धातु वाले पंजे इंजीनियर की पीठ और बांह में घुस गए। कारखाने के फर्श पर खून फैल गया। दूसरे कर्मचारियों ने इमरजेंसी बटन दबाकर रोबोट को रोका।यह मामला 2021 का है, जिसका खुलासा हाल ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया है। फैक्ट्री में श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील हन्ना अलेक्जेंडर ने आरोप लगाया कि पहले भी रोबोट के कारण कई कर्मचारी घायल हो चुके हैं। उनका दावा है कि कारखाने में ऐसी घटनाओं की संख्या कम बताई जा रही है। वकील के मुताबिक 28 सितंबर, 2021 को एक निर्माण श्रमिक की मौत हुई थी। हालांकि ट्रैविस काउंटी मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण श्रमिक एंटेल्मो रामिरेज की मौत हीट स्ट्रोक से हुई थी।