एलेक्सी नवलनी के अंतिम संस्कार में माता-पिता समेत जुटे हज़ारों समर्थक, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार | Alexei Navalny Funeral: Parents attend it, thousands of supporters too

मॉस्को में हुआ अंतिम संस्कार
नवलनी का अंतिम संस्कार रूस की राजधानी मॉस्को में ही हुआ। पहले विधि के लिए उनके शरीर को एक चर्च ले जाया गया और वहाँ से बोरिसोव्स्की कब्रिस्तान तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई जहाँ उन्हें दफनाया गया। नवलनी के शरीर को दफनाने से पहले उनके माता-पिता के साथ ही उनके समर्थकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नवलनी के समर्थन में तो पुतिन के विरोध में लगे नारे
नवलनी की अंतिम यात्रा में जुटे समर्थकों ने नवलनी के समर्थन में तो पुतिन के विरोध में नारे भी लगाए।

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
नवलनी के अंतिम संस्कार के मौके को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट थी और तैनात भी। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। इससे पहले भी नवलनी की मौत के बाद रूस में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे और पुलिस ने 400 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।
यूके पीएम ऋषि सुनक की चेतावनी, ‘अगर नफरत फैलाई तो….’