GK: कहां बसा है ‘नीले रंगों का शहर’? भारत का ये जिला ब्लू सिटी के नाम से है फेमस, जानें इसके पीछे का रहस्य

Last Updated:April 25, 2025, 10:39 IST
क्या आप जानते हैं कि ‘ब्लू सिटी’ किसे कहा जाता है? अपने नीले घरों के कारण मशहूर है. इसका नीला रंग गर्मी से बचाव और ब्राह्मण समुदाय की पहचान का प्रतीक है. 1459 में राव जोधा ने इसकी स्थापना की थी.X

नीले रंगों का शहर
हाइलाइट्स
जोधपुर को ‘ब्लू सिटी’ कहा जाता है.मेहरानगढ़ किले के आसपास नीले घर हैं.नीला रंग घरों को ठंडा रखता है.
बाड़मेर. Blue City: जोधपुर पश्चिम राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर जिसे ‘ब्लू सिटी’ के नाम से जाना जाता है जो अपने नीले रंग के घरों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. इसकी गलियों में घूमते हुए ऐसा लगता है मानो नीला आकाश धरती पर उतर आया हो, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर जोधपुर के घर नीले क्यों हैं? इसके पीछे छिपा है एक आकर्षक रहस्य, जो इतिहास, संस्कृति और प्रकृति का अनूठा संगम है.
जोधपुर को ‘ब्लू सिटी’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि शहर के मेहरानगढ़ किले के आसपास बसे पुराने इलाके के अधिकांश घर नीले रंग से रंगे हैं. यह नीला रंग न केवल आंखों को सुकून देता है, बल्कि इसके पीछे कई व्यावहारिक और सांस्कृतिक कारण भी हैं. जोधपुर राजस्थान के थार मरुस्थल के करीब है जहां गर्मी चरम पर होती है. नीला रंग सूरज की किरणों को परावर्तित करता है, जिससे घरों के अंदर ठंडक बनी रहती है.
ऐसे पड़ा ब्लू सिटी नामजोधपुर का नीला रंग केवल रंग नहीं, बल्कि इसकी संस्कृति, इतिहास और पर्यावरण के साथ तालमेल का प्रतीक है. मेहरानगढ़ किले की छाया में बसा यह शहर अपने नीले रंग की वजह से एक अनोखी पहचान रखता है. इतिहासकारों के अनुसार नीला रंग शुरू में ब्राह्मण समुदाय से जुड़ा था. ब्राह्मण अपने घरों को नीले रंग से रंगते थे ताकि उनकी सामाजिक और धार्मिक पहचान बनी रहे. यह रंग चूने (लाइम) और नील (इंडिगो) के मिश्रण से बनाया जाता था.
धीरे-धीरे यह प्रथा अन्य समुदायों में भी फैल गई और नीला रंग जोधपुर की पहचान बन गया. जोधपुर निवासी सुमित माहेश्वरी के मुताबिक मेहरानगढ़ किले से नीले घरों का नजारा देखना किसी स्वप्निल अनुभव से कम नहीं है. यह दृश्य जोधपुर को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक बनाता है. नीली गलियों में घूमते हुए पर्यटक स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प और राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लेते हैं.
1459 में हुई थी ब्लू सिटी की स्थापनाजोधपुर की स्थापना 1459 में राठौड़ वंश के राव जोधा ने की थी. मेहरानगढ़ किला जो जोधपुर शहर का सबसे प्रमुख ऐतिहासिक स्मारक है. राठौड़ शासकों की शक्ति और वैभव का प्रतीक है. यह किला न केवल अपनी स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसमें स्थित संग्रहालय भी जोधपुर की शाही विरासत को जीवंत करता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है सवालप्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि ‘ब्लू सिटी’ या ‘नीला शहर’ किसे कहा जाता है. ब्लू सिटी केवल सामान्य ज्ञान का सवाल नहीं है बल्कि यह इतिहास, संस्कृति और आधुनिक महत्व को संजोए हुए है. यदि आप इतिहास के दीवाने है, संस्कृति के प्रेमी है या फिर सौंदर्य के पुजारी हैं, ब्लू सिटी हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेती है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 10:39 IST
homeknowledge
कहां बसा है ‘नीले रंगों का शहर’? भारत का ये जिला ब्लू सिटी के नाम से है फेमस



