Kota weather update hit wave alert know condition

Last Updated:April 09, 2025, 19:01 IST
दिनभर तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवा ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया. कोटा की सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा. जरूरी कामों से ही लोग बाहर निकले.X
9 साल में पहली बार अप्रैल महीने में रात का तापमान पहुंचा 23 डिग्री के पार
हाइलाइट्स
कोटा में तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.मौसम विभाग ने 9 अप्रैल तक हीटवेव की चेतावनी दी.प्रशासन ने हीटवेव से निपटने के लिए बैठक की.
कोटा:- कोटा शहर में गर्मी ने अब अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. न्यूनतम तापमान भी 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भीषण गर्मी और लू ने आमजन को परेशान कर दिया. हवा की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटे की रही.
अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरीदिनभर तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवा ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया. सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा. जरूरी कामों से ही लोग बाहर निकले. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी से धूप की तीव्रता इतनी अधिक हो गई कि जमीन भट्टी की तरह तपने लगी. गर्म हवा के कारण खुले में काम करने वाले मजदूर, वाहन चालक और राहगीर सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए.
चिकित्सकों ने धूप में निकलने से बचने, हल्के-ढीले कपड़े पहनने और अधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. हीट वेव ने हालात ऐसे बना दिए कि दिन के साथ रातें भी तप रही हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी अधिक है.
भट्टी की तरह तप रही राजस्थान की धरतीन्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्म हवा और तपिश ने धरती को भट्टी जैसा बना दिया है. तेज धूप और लू के चलते दिन के समय बाजारों में आवाजाही बेहद कम देखी गई. जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी दिनों में संभावित भीषण गर्मी और हीटवेव की चुनौती से निपटने के मद्देनजर किए जाने वाले कार्यों को लेकर मंगलवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार, इस बार हीट वेब का दौर पहले आ सकता है, जिसकी तीव्रता भी अधिक हो सकती है. ऐसे में समय रहते आमजन, राहगीरों, मजदूरों, बेघर और घुमन्तु लोगों को लू-तापघात से बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करने होंगे. उन्होंने विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी और भामाशाहों का इन कार्यों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि सब मिलकर ही भीषण गर्मी और हीट वेव की चुनौती से पार पा सकेंगे.
First Published :
April 09, 2025, 19:01 IST
homerajasthan
कोटा में दिन के साथ रातें भी होने लगी गर्म, प्रशासन ने शहर में जारी किया अलर्ट