टेस्ट मैच में आगरा की दीप्ति शर्मा के सामने ऑस्ट्रेलिया हुई बेबस, लगातार दूसरी जीत के साथ भारत ने रचा इतिहास

हरिकांत शर्मा/आगरा: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी टेस्ट जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भी टेस्ट मैच हराया था.
भारत ने यह मुकाबले टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम के टेस्ट मैच में जीतने से चारों ओर खुशी है. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत के लिए यह मैच फिनिश किया. लेकिन इस मैच में आगरा की दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा. यही वजह है कि दीप्ति के घर वालों समेत आगरा वासियों की निगाहें टेलीविजन पर गड़ी रही. जैसे ही टीम इंडिया ने मैच जीत कर इतिहास रचा दीप्ति शर्मा के घर में मिठाइयां बांटी गई.
पहली पारी में किया बेहतरीन प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा और और पूजा वस्त्राकर की बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन ही 157 रन की बढ़त बना ली थी. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दीप्ति 70 रन बनाकर नाबाद लौटी थी. हालांकि तीसरे दिन दीप्ति शर्मा सिर्फ 8 रन जोड़कर 78 के स्कोर पर आउट हो गई और उसके बाद भारत की पारी 406 रन पर समाप्त हो गई .भारत को दीप्ति शर्मा और और पूजा वस्त्राकर की बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण पहली पारी में 187 रन कि बढ़त प्राप्त हुई थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी कि अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 261 रन पर उनकी पारी सिमट गई. भारत को जीत के लिए मात्र 75 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने मात्र 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
हेमलता काला से सीखीं खेल की बारीकियां
आज दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराने में अहम भूमिका निभाई. दीप्ति के घर जश्न मनाया जा रहा है. इसी दौरान उनके पिता ने बताया कि पहले उसका भाई सुमित क्रिकेट खेलता था .उसे देख कर ही दीप्ति के मन में क्रिकेट खेलने का सपना जागा. जैसे-जैसे वह बड़ी हुई लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लगी. एक दिन स्टेडियम में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हेमलता काला की निगाह दीप्ति पर पड़ी. जिसके बाद दीप्ति शर्मा ने हेमलता काला से खेल की बारीकियां सीखीं.
WPL में लगी 2.6 करोड़ की बोली
दीप्ति शर्मा ने अपनी मेहनत के बदबूते पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई बाद में महिला प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर दीप्ति ने ना बल्कि अपने परिवार, शहर का नाम भी नाम रोशन किया. UP वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.
.
Tags: Agra news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 21:06 IST