Pali Heat Wave: गर्मी से किसी की तबियत नहीं हो खराब, इसलिए दानदाताओं ने उठाया अनोखा कदम, अब लोगों से मिल रही दुआएं

Last Updated:May 05, 2025, 23:35 IST
Pali Heat Wave: पाली में भीषण गर्मी के बीच ठंडे पानी के कैंपर लगाए गए हैं ताकि लोग नि:शुल्क पानी पी सकें. बांगड अस्पताल में भी मरीजों के परिजनों के लिए व्यवस्था की गई है. लोग इसे अद्भुत सेवा मान रहे हैं.X
पानी पीकर राहत पाते लोग
पाली. भीषण गर्मी के बीच अगर किसी प्यासे को एक पानी की बूंद मिल जाए तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहता. बात पाली शहर की करे तो यहां पर गर्मी से परेशान होने वाले लोगो की पानी के अभाव में उनकी तबियत खराब नहीं हो उसको लेकर पूरे पाली शहर में जगह-जगह पर ठंडे पानी के कैंपर लगाए गए है ताकि लोग नि:शुल्क रूप से पानी पीते रहें ताकि उनका स्वास्थ्य नही बिगड़े.
मरीजों के परिजनों के लिए कैंपर की व्यवस्थापाली के बांगड अस्पताल में बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए भी बडी संख्या में कैंपर की व्यवस्था की गई है जिसको पीकर लोग उन दानदाताओं को दुआएं दे रहे है जिन्होने उनके लिए यह व्यवस्था की है. लोकल-18 की टीम ने जब अचानक पहुंचकर लोगो से बात की तो लोगों ने साफ तौर पर यही कहा कि यह बहुत ही अद्भुत सेवा है.
पाकिस्तान से लोग करने लगे तुलनापाली निवासी अमित ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए कहा कि जल सेवा सबसे बडी सेवा है और गर्मी के मौसम में यह व्यवस्था की है यह अति उत्तम है इससे बेहतर और बडी सेवा कही नही है. भारत में बहने वाली सिंधू नदी का जो जल पाकिस्तान जा रहा था उसको बंद कर दिया तो सोच सकते है कि पाकिस्तान में पानी को लेकर कितना हाहाकार मचा हुआ है. ऐसी गर्मी में यहां नि:शुल्क रूप से इतने सारे कैंपर लोगो के लिए रखे है जो अद्धभूत सेवा है.
40 से पार तापमान के बीच बड़ी राहतपाली के बांगड अस्पताल में बकायदा इस सेवा से जुडे लोगो के नाम भी लिखे गए है जो इस सेवा के जरिए लोगो को राहत पहुंचाने का काम कर रहे है. इस भीषण गर्मी में जब तापमान 40 से पार है तो ऐसे में जब प्यास लगती है और अचानक से उनको पानी मिल जाए और उनके हलक को जब राहत मिलती है तो उनकी खुशी रेगिस्तान में मिल जाने के बराबर ही होती है.
homerajasthan
पाली में मरीजों के परिजनों के लिए पानी की व्यवस्था, तपती गर्मी से मिलेगी राहत