Sadhu used to give smack after coming from Mathura, police is searchi | मथुरा से आकर साधू देता था स्मैक, पुलिस कर रही तलाश
जयपुरPublished: Dec 20, 2022 09:33:47 am
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने नशीले पाउडर और स्मैक की तस्करी में एक महिला सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला एक साधू से स्मैक लेती थी।

मथुरा से आकर साधू देता था स्मैक, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने नशीले पाउडर और स्मैक की तस्करी में एक महिला सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला एक साधू से स्मैक लेती थी। यह साधु मथुरा से आकर जयपुर में स्मैक दिया करता था। पुलिस पूछताछ में बगराना कानोता निवासी रीना ने बताया कि वह तीन हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदती थी, जिसे वह छोटी छोटी पुड़िया में डालकर बेचा करती थी। रीना ने बताया कि इस धंधे में फायदा ज्यादा होता है जिसकी वजह से वह यह काम करती थी। उधर पुलिस ने सिंधी कैंप में झोटवाड़ा निवास मानसिंह राजावत को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। यह पदार्थ एल्प्राजोलम पाउडर है जिसमें एमडी बनाकर बेचा जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गोरखधंधा कब से चल रहा था। पुलिस स्मैक की तस्करी के मामले में साधू की तलाश में जुट गई हैं। वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि स्मैक किन लोगों को सप्लाई की जाती थी।