आमिर खान का भाई, 1 गाने से रातोंरात चमकी किस्मत, फिदा हो गई थीं लाखों हसीनाएं, अब कहां है वो रॉकस्टार?

Last Updated:November 09, 2025, 04:01 IST
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह रिश्ते में आमिर खान के भाई लगते हैं. वे एक फिल्म की रिलीज के बाद स्टार बन गए थे. लाखों लड़कियां उन पर फिदा हो गई थीं, लेकिन आज वह गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे हैं.
एक्टर ने ऋषि कपूर को पीछे छोड़ दिया था. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: क्या आपको याद है वो गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’? जिसने 70 के दशक में लाखों दिलों को जीत लिया था. इसके साथ ही एक चेहरा भी दिलों में बस गया था, वो था तारिक खान का. वही हैंडसम, चॉकलेटी हीरो जो लड़कियों की दिल की धड़कन बन गए थे. आजकल वो न जाने कहां गुमनाम हैं. फिल्म ‘यादों की बारात’ से डेब्यू करने वाले तारिक खान फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं. वह आमिर खान के भाई हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि तारिक खान को एक्टिंग में कभी दिलचस्पी थी ही नहीं. वो तो इंजीनियर बनना चाहते थे, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. नासिर हुसैन (आमिर के अंकल) ने जब एक पार्टी में उन्हें डांस करते देखा, तो तय कर लिया कि तारिक ही मेरा हीरो है और इस तरह तारिक पहुंच गए कैमरे के सामने.
‘हम किसी से कम नहीं’ की रिलीज के बाद तो मानो पूरा देश उनका दीवाना हो गया. गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ हिट हुआ, तो तारिक रातोंरात सुपरस्टार बन गए. उनकी मुस्कान, बालों का अंदाज और मासूमियत ने सभी को उनका दीवाना बना दिया था. मगर, जितनी जल्दी स्टारडम मिला, उतनी ही जल्दी वो फिसल भी गया. कुछ फिल्में और आईं, पर जादू दोबारा नहीं चला. लगभग 14-15 फिल्मों के बाद तारिक ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग छोड़ी, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली.
गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर9 नवंबर 1951 को जन्में तारिक खान का हुलिया आज पूरी तरह बदल चुका है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, 73 साल के तारिक को देखकर कोई नहीं कहेगा कि यही वह स्टार है, जिन्होंने कभी ऋषि कपूर को भी पीछे छोड़ दिया था. तारिक अब लाइमलाइट से दूर, शांत जिंदगी बिता रहे हैं. भले ही वो आज गुमनाम हों, लेकिन जब भी ‘क्या हुआ तेरा वादा’ बजता है, वो दौर और तारिक खान की मासूमियत सभी के दिलों पर छा जाती है.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 09, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
आमिर खान का भाई, 1 गाने से रातोंरात चमकी किस्मत, फिदा हो गई थीं लाखों हसीनाएं,



