heat of faith not subside in scorching heat these saints know tapasya

Last Updated:May 20, 2025, 14:46 IST
तपती दोपहर हो या गहराती रात, श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आ रही है. सुबह से लेकर देर रात तक हजारों की संख्या में भक्तजन पूरे समर्पण भाव से यज्ञ में भाग ले रहे हैं. यज्ञशाला में हर हर महादेव की गूंज हर …और पढ़ेंX
अग्नि तप करते संत
हाइलाइट्स
भरतपुर में 5121 कुंडिया रुद्र महायज्ञ का आयोजन.संत चिलचिलाती धूप में अग्नि तपस्या कर रहे हैं.आस्था और तपस्या का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.
भरतपुर:- भरतपुर के हलेना के समीप स्थित उलूपुरा गांव इन दिनों आस्था और श्रद्धा का अनूठा केंद्र बना हुआ है. 45 डिग्री से अधिक तापमान और भीषण लू के थपेड़ों के बीच यहां 5121 कुंडिया रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. तपती दोपहर हो या गहराती रात, श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आ रही है. सुबह से लेकर देर रात तक हजारों की संख्या में भक्तजन पूरे समर्पण भाव से यज्ञ में भाग ले रहे हैं. यज्ञशाला में हर हर महादेव की गूंज हर क्षण सुनाई दे रही है.
इसलिए करते हैं अग्नि तप और जल तपइस आयोजन की सबसे खास बात है, एक संत की अग्नि तपस्या चिलचिलाती धूप जलती हुई लू और चारों ओर जलती अग्नि के बीच यह संत ध्यानस्थ होकर तपस्या में लीन हैं. संत अग्नि के चारों ओर बैठकर यह कठोर साधना कर रहे हैं, जिसे देख हर कोई अचंभित है. यह तपस्या केवल आत्मकल्याण के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश की सुख-शांति के लिए की जा रही है. संत का कहना है कि वह सालों से गर्मी में अग्नि तप और सर्दियों में जल तप करते आ रहे हैं, ताकि समाज में सद्भाव, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके.
आस्था और तपस्या का अद्भुत नजाराऐसे दृश्य जब देखने को मिलते हैं, तो यह साफ हो जाता है कि आस्था और तप की शक्ति किसी भी मौसम या परिस्थिति से बड़ी होती है. जहां एक ओर आमजन गर्मी से राहत पाने के लिए छांव और ठंडे स्थानों की तलाश में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर यह संत धधकती अग्नि के समीप बैठकर साधना की पराकाष्ठा को दर्शा रहे हैं. यह दृश्य वास्तव में अद्भुत और प्रेरणादायी है.
जब प्रकृति भी आस्था के आगे नतमस्तक हो जाए, तब असली रूप दिखाई देता है. भरतपुर का यह महायज्ञ और संत की तपस्या पूरे देश को एक संदेश देती है कि जब नीयत नेक हो और उद्देश्य जनकल्याण का हो, तब कठिन से कठिन परिस्थितियां भी मार्ग नहीं रोक सकती हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bharatpur,Rajasthan
homerajasthan
तपती धूप में भी अडिग हैं भरतपुर के ये संत, देश हित के लिए कर रहें कठिन तपस्या