लोहे का गेट चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार

गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहन चौधरी केशव नगर वार्ड नम्बर 8 चौमू का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को परिवादी कुम्भुपुरिया गोविन्दगढञ निवासी नाथूराम ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके गांव नांगल कोजू स्थित खेत पर तार बाउण्ड्री करके लोहे का गेट लगाया था। लोहे के गेट को कैम्पर सवार व्यक्तियों ने खोलककर चोरी कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को पहले गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में आरोपी मोहन चौधरी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह करते थे वारदात-
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आमजन को डरा धमकाकर रुपए और सामान छीनकर ले जाते है। चोरों ने गैंग बना रखी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।