Rajasthan

A unique story of bringing harmony in life through Vastu and Occult Science

Last Updated:March 08, 2025, 18:44 IST

जयपुर में आई प्रज्ञा ने कहा कि वास्तु शास्त्र, भारतीय परंपरा का एक प्राचीन विज्ञान है, जो घर, ऑफिस और अन्य स्थानों में सकारात्मक ऊर्जा को संतुलित करने का काम करता है. प्रज्ञा एक प्रोफेशनल वास्तु कंसल्टेंट हैं औ…और पढ़ेंएक विशेषज्ञ ने खोला रहस्य; वास्तु और ओकल्ट साइंस से बदली जिंदगी, जानिए कैसे!

वास्तुकार प्रज्ञा दुबे 

हाइलाइट्स

प्रज्ञा दुबे ने 500 से अधिक प्रॉपर्टीज पर काम किया है.वास्तु और ओकल्ट साइंस में विशेषज्ञता हासिल की.प्राचीन विज्ञान से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाई.

जयपुर:- जब बात जीवन को बेहतर बनाने की हो, तो प्राचीन विज्ञान अक्सर आधुनिक समस्याओं का समाधान बन सकता है. प्रज्ञा दुबे, जो डिजिटल सफलता के लिए जानी जाती हैं और अपने करियर को एक नई दिशा दी है. वह अब वास्तु और ओकल्ट साइंस के माध्यम से लोगों को उनके जीवन और स्पेस में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद कर रही हैं.

जयपुर में आई प्रज्ञा ने कहा कि वास्तु शास्त्र, भारतीय परंपरा का एक प्राचीन विज्ञान है, जो घर, ऑफिस और अन्य स्थानों में सकारात्मक ऊर्जा को संतुलित करने का काम करता है. प्रज्ञा एक प्रोफेशनल वास्तु कंसल्टेंट हैं और उन्होंने 500 से अधिक प्रॉपर्टीज पर काम किया है. इनमें दुबई के एक कंटेंट क्रिएटर का 30 करोड़ रुपए का विला, वरिष्ठ जीएसटी अधिकारियों के घर और रेस्टोरेंट्स व होटलों जैसी हाई-एंड कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं.

पारंपरिक वास्तु और आधुनिक डिजाइन पर आधारितप्रज्ञा का दृष्टिकोण पारंपरिक वास्तु और आधुनिक डिज़ाइन के बीच संतुलन पर आधारित है. वह केवल दिशा और डिजाइन की सलाह नहीं देती, बल्कि उनके सुझाव हर क्लाइंट की जरूरतों और जीवनशैली के अनुसार होते हैं. “वास्तु केवल भवन निर्माण का विज्ञान नहीं है, यह आपके और आपके स्पेस के बीच तालमेल बनाने का माध्यम है,” प्रज्ञा कहती हैं. उनकी वास्तु विशेषज्ञता में केवल दिशा और ऊर्जा का सही उपयोग ही नहीं, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर भी ध्यान दिया जाता है, जो लंबे समय तक सकारात्मक परिणाम दे.

ओकल्ट साइंस में की विशेषज्ञता हासिलवास्तु के साथ-साथ, प्रज्ञा ने ओकल्ट साइंस में भी विशेषज्ञता हासिल की है. उन्होंने ध्यान और ऊर्जा विश्लेषण के माध्यम से कई क्लाइंट्स की समस्याओं का समाधान किया है. चाहे वह घर में शांति लाना हो, व्यापार में बढ़ोतरी करनी हो, या व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बनाना हो, प्रज्ञा के परामर्श ने कई लोगों की ज़िंदगी को सकारात्मक रूप से बदला है. प्रज्ञा के क्लाइंट्स का कहना है कि उनके परामर्श के बाद उन्होंने न केवल अपने स्पेस में, बल्कि अपने जीवन में भी बड़े बदलाव महसूस किए हैं. दुबई-स्थित एक कंटेंट क्रिएटर का कहना है, “मेरे विला में प्रज्ञा द्वारा किए गए वास्तु सुधारों ने हमारे परिवार के जीवन को पूरी तरह बदल दिया. अब घर में शांति और सामंजस्य है.”

वास्तु और ओकल्ट साइंस हो सुलभप्रज्ञा मानती हैं कि वास्तु और ओकल्ट साइंस का असली उद्देश्य केवल समस्याओं का समाधान करना नहीं है, बल्कि लोगों को एक ऐसा जीवन देने में मदद करना है, जो हर दृष्टि से सकारात्मक और सामंजस्यपूर्ण हो. “यह केवल स्पेस को बदलने के बारे में नहीं है, यह उस स्पेस में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के बारे में है,” वह कहती हैं. प्रज्ञा का लक्ष्य है कि वह वास्तु और ओकल्ट साइंस को हर किसी के लिए सुलभ बनाएं. वह वर्कशॉप्स और ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से इन प्राचीन विधाओं को व्यापक स्तर पर पहुंचाने की तैयारी में हैं.

प्रज्ञा दुबे की कहानी हमें सिखाती है कि प्राचीन परंपराएं आज के समय में भी कितनी प्रासंगिक हो सकती हैं. उनके वास्तु और ओकल्ट परामर्श ने न केवल स्पेस को, बल्कि उसमें रहने वाले लोगों के जीवन को भी सकारात्मक रूप से बदला है.


Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

March 08, 2025, 18:44 IST

homerajasthan

एक विशेषज्ञ ने खोला रहस्य; वास्तु और ओकल्ट साइंस से बदली जिंदगी, जानिए कैसे!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj