कौन है ये दिनेश कार्तिक का हमशक्ल? यूजर ने पोस्ट की फोटो, DK की भी छूंट रही हंसी

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप में दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेला. टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए ही इस मैच को बेहद आसानी से जीत लिया. हालांकि, नेपाल की टीम ने भी अच्छी बैटिंग की. टीम इंडिया के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए. यह नई टीम के लिए आसान बात नहीं है. नेपाल के एक खिलाड़ी को एक फैन ने दिनेश कार्तिक बता दिया. इसके बाद कार्तिक ने इसपर रिप्लाई किया.
दरअसल, नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख ने मैच में नेपाल के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद वह चर्चा में आ गए. इंटरव्यू के दौरान उनका फेस बिल्कुल दिनेश कार्तिक जैसा ही लग रहा था. फैन ने आसिफ शेख की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,” आप दिनेश कार्तिक को गेम से बाहर नहीं रख सकते. उन्होंने पोस्ट में दिनेश कार्तिक को टैग भी किया.
ट्रेनिंग के लिए नहीं मिली बेहतर सुविधा, क्रिकेटर बनने के लिए की मजदूरी, खुद खड़ी की एकेडमी
VIDEO: ‘कोहली कोहली’ के नारे लगा रहे थे फैंस, गौतम गंभीर को नहीं आया रास, किया ‘गंदा’ इशारा
बात यहां ही नहीं रुकी. हम सब यह जानते हैं कि दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर कितना ज्यादा एक्टिव रहते हैं. दिनेश कार्तिक ने रिप्लाई करते हुए कन्फ्यूज, सिर पर हाथ और हाहा रिएक्ट करने वाली इमोजी लगाई. बता दें कि दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रह हैं. वह फिलहाल बड़े टूर्नामेंट्स में कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच खेला था.
.
Tags: Dinesh karthik, Nepal, Team india
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 10:05 IST