Jaipur Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए कब थमेगी मेघवर्षा?

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान में मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी है. शनिवार को डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा और उदयपुर सहित कुछ जिलों में बारिश हुई, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहा. झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में 74 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोटा बैराज के गेट खोलने से जलस्तर बढ़ गया. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जयपुर में अधिकतम 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, और डूंगरपुर सहित 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 30 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, लेकिन उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
49 साल का रिकॉर्ड टूटामौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस साल मानसून ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक राजस्थान में 664 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले 1975 में 665 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जयपुर में इस साल अब तक 1056 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले सीजन से 499.51 मिमी अधिक है.
Tags: Jaipur news, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 09:14 IST