गार्डनर का पचासा…गुजरात जॉयंट्स को मिली दूसरी जीत… आरसीबी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Last Updated:February 27, 2025, 23:24 IST
महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी ने हार की हैट्रिक लगाई है. गुजरात जॉयंट्स ने उसे 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी हार को मजबूर किया.
आरसीबी को लगातार तीसरे मैच में मिली हार.
नई दिल्ली. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महिला प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार मिली है. आरसीबी जीत की पटरी से उतर चुकी है. कप्तान एशली गार्डनर की अर्धशतकीय पारी से गुजरात जायंट्स ने भी उसे 6 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में दूसरी जीत दर्ज की. आरसीबी को सात विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद गुजरात की टीम ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.गार्डनर ने 31 गेंद में 58 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. गार्डनर ने फोबे लिचफील्ड (नाबाद 30) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 51 रन की साझेदारी कर मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर कर दिया. आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है. इस हार से आरसीबी की आगे की राह मुश्किल हो गई है.
आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेरहैम ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले डिएंड्रा डॉटिन (31 रन पर दो विकेट) और बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर (16 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात की टीम ने आरसीबी को उसके सबसे कम स्कोर के बराबरी पर रोक दिया. आरसीबी के लिए कनिका आहूजा (28 गेंदों पर 33 रन) और राघवी बिष्ट (19 गेंदों पर 22 रन) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 48 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने शुरुआती ओवरों में संभल का बल्लेबाजी की. मूनी ने रेणुका के खिलाफ पहले जबकि हेमलता ने किम गार्थ के खिलाफ दूसरे ओवर में चौका लगाया.
1 नहीं 3 ‘लड़ाई’…चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाले हैं भारत- पाकिस्तान, कब और कहां होगी टक्कर
हेमलता को पांचवें ओवर में रेणुका की गेंद पर ऋचा घोष ने स्टंप किया. रेणुका ने अपने अगले ओवर में मूनी को वेरहैम के हाथें कैच कराकर दूसरी सफलता हासिल की. गार्डनर ने क्रीज पर आते ही चौके के साथ खाता खोला और नौवें ओवर में प्रेमा रावत के खिलाफ लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ ओवर से 19 रन बटोरे. दूसरे छोर से लिचफील्ड ने वेरहैम, कनिका और स्नेह राणा के खिलाफ चौके लगाए.
गार्डनर ने 16वें ओवर में वेरहैम के खिलाफ लगातार गेंदों में छक्के के साथ टीम की जीत पक्की कर दी. वह हालांकि इसी ओवर में वेरहैम को कैच देकर पवेलियन लौट गई. लिचफील्ड ने गार्थ के खिलाफ छक्का जड़ा और फिर वाइड गेंद से टीम को सत्र की दूसरी जीत मिल गई. इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान स्मृति मंधाना (10 रन), डैनी वायट-हॉज (चार रन) और शानदार लय में चल रही एलिस पेरी (शून्य) को पावरप्ले के अंदर आउट होने से आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया. पेरी ने अपनी पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक बनाए थे, जिसमें दो पारियां 80 रन से अधिक की थी.
कनिका और राघवी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच में वापसी करने की कोशिश की. कनिका ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। पारी के इस आठवें ओवर में 18 रन बनाए. कनिका ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जबकि राघवी ने एक चौका और एक छक्का लगाया. मेघना सिंह के खिलाफ लांग ऑन के ऊपर से लगाया गया उनका छक्का शानदार था. इस साझेदारी को भारती फुलमाली ने राघवी को रन आउट कर तोड़ा. इसके तुरंत बाद तनुजा ने कनिका को चलता किया. जॉर्जिया वेरहैम (नाबाद 20) और ऋचा घोष (नौ रन) ने 21 रन की साझेदारी के साथ दबदबा कायम करने कोशिश की लेकिन काशवी के यॉर्कर पर ऋचा के बोल्ड होने से मैच पर गुजरात का नियंत्रण बरकरार रहा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 23:24 IST
homecricket
गार्डनर का पचासा…गुजरात जीता… आरसीबी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी