Flight mode in phone is very useful other than in aeroplane know these life saving tips-फोन का Flight Mode सिर्फ प्लेन में चलाने के लिए नहीं, इन 5 चीज़ों में खूब आता है काम, नहीं जान पाते लोग

Last Updated:July 21, 2025, 13:55 IST
एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल लोग फ्लाइट में करते हैं. लेकिन जानिए Flight Mode का क्या काम है और इसके 5 बड़े फायदे कौन से हैं.
फ्लाइट मोड का क्या काम होता है?
हाइलाइट्स
Flight Mode में यूज़र्स Wi-Fi और Bluetooth मैन्युअली ऑन कर सकते हैंएयरप्लेन मोड से फोन की बैटरी बचाई जा सकती है.मोबाइल चलाने वाले सभी लोगों को पता होगा कि इसमें फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड नाम का एक फीचर मिलता है. ये फोन का एक खास फीचर है, जो फोन के सभी वायरलेस नेटवर्क को टेम्प्रेरी बंद कर देता है. इस फीचर का इस्तेमाल लोग खासकर हवाई यात्रा के दौरान करते हैं, ताकि फोन से निकलने वाले रेडियो सिग्नल एयरलाइन के नेविगेशन सिस्टम में बाधा न डालें.
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि Flight Mode सिर्फ हवाई जहाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि और भी कई काम आता है. आइए जानते हैं.
बैटरी सेविंग का बेस्ट तरीका: कम नेटवर्क वाले एरिया में फोन लगातार सिग्नल ढूंढता है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है. Flight Mode ऑन करने से यह प्रोसेस बंद हो जाता है और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है.
चार्जिंग जल्दी करने के लिए: अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन जल्दी चार्ज हो, तो Flight Mode ऑन करके चार्ज करें. नेटवर्क सर्च बंद होने से चार्जिंग स्पीड 20-25% तक बढ़ जाती है.
बच्चों को सेफ मोड में फोन देना: अगर आप बच्चे को गेम खेलने या वीडियो देखने के लिए फोन दे रहे हैं, तो Flight Mode ऑन कर दें. इससे मोबाइल डेटा बंद हो जाएगा और बच्चा इंटरनेट पर नहीं जा पाएगा.
फोन को गर्म होने से बचाना: सिग्नल न होने पर फोन ज्यादा गर्म हो जाता है. Flight Mode ऑन करने से फोन ठंडा रहता है, क्योंकि नेटवर्क सर्च नहीं होता.
डिस्ट्रैक्शन फ्री मोड: पढ़ाई या काम के दौरान नोटिफिकेशन से बचने के लिए Flight Mode सबसे अच्छा तरीका है. इससे कॉल और मैसेज बंद हो जाते हैं.
कई लोगों का ये सवाल रहता है कि क्या Flight Mode में फोन को करके इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है?जवाब है हां! Flight Mode ऑन करने के बाद आप Wi-Fi और Bluetooth मैन्युअली ऑन कर सकते हैं. यानी इंटरनेट ब्राउज़ करना और हेडफोन कनेक्ट किया जा सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
hometech
फोन का Flight Mode सिर्फ प्लेन के लिए नहीं, इन 5 चीज़ों में खूब आता काम