खाद के लिए टूट पड़ी भीड़, मच गया हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी

Last Updated:November 21, 2025, 21:58 IST
Kota News : कोटा की सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान अव्यवस्था और भगदड़ से मूर्तिबाई, सेंताबाई, बद्रीबाई समेत पांच महिलाएं घायल हुईं, पुलिस ने आठ गिरफ्तारियां कीं, व्यवस्था सुधारने का आश्वासन मिला.
ख़बरें फटाफट
देवेंद्र सेन/कोटा. कस्बे की सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था का माहौल बन गया. आसपास के गांवों के किसान सुबह से ही खाद प्राप्त करने के लिए समिति कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे. इस बार समिति में खाद के 1400 बैग आए थे, जो मात्र तीन घंटे में ही खत्म हो गए. बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने और पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण भीड़ लगातार बढ़ती चली गई.
सुबह लगभग 10 बजे जैसे ही समिति का गेट खोला गया, भीड़ तेजी से अंदर घुसने लगी. इसी दौरान धक्का-मुक्की और संतुलन बिगड़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई जिसमें पांच महिलाएं घायल हो गईं. घायल महिलाओं में मूर्तिबाई पत्नी रमेश बैरवा, सेंताबाई पत्नी हरिराम मीणा टोकसपुरा, बद्रीबाई पत्नी रामप्रकाश मीणा सहित दो अन्य महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरगंजमंडी ले जाया गया जहां उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई. एक महिला को गंभीर चोट लगने के बाद करीब दो घंटे बाद होश आया जबकि एक अन्य महिला के पांच टांके लगे.
खाद वितरण में अव्यवस्था से बिगड़े हालात
इंद्रगढ़ थाना पुलिस के अनुसार समिति में न तो सही तरीके से टोकन व्यवस्था की गई और न ही भीड़ नियंत्रण की कोई प्रभावी तैयारी थी. इसी वजह से हालात तेजी से बिगड़ते चले गए और भगदड़ की स्थिति और अधिक गंभीर हो गई. घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने कृषि उपज मंडी के सामने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर लाखेरी डीएसपी नरेंद्र नागर, नायब तहसीलदार रामभरोस मीणा और पुलिस दल मौके पर पहुंचे. बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने कुछ समय के लिए खाद वितरण कार्य को रोक दिया और भीड़ को नियंत्रित कर हालात शांत किए.
पुलिस ने की गिरफ्तारियां और दी व्यवस्था सुधारने की चेतावनीकानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंद्रगढ़ पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही कुल आठ गिरफ्तारियां हो गईं. अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि आगे से खाद वितरण पूरी तरह से सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से किया जाएगा. आज सुबह सुमेरगंजमंडी में स्थिति सामान्य रही और खाद वितरण का कार्य शांतिपूर्वक किया गया.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
November 21, 2025, 21:58 IST
homerajasthan
खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी



