Jodhpur Firing Case: बच्चों के झगड़े में एक ही कुनबे के 2 परिवारों में मचा गदर, एक ने दूसरे के सीने में उतार दी ‘गोली’, कांप गए लोग

Last Updated:April 24, 2025, 07:54 IST
Jodhpur Latest News : फलोदी जिले के मोखेरी में एक ही कुनबे के दो परिवारों के बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े कूद पड़े और वहां गोलियां चल पड़ी. फायरिंग में एक शख्स की सीने में गोली उतार दी गई. इससे उसकी हालत गं…और पढ़ें
घायल युवक को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है.
हाइलाइट्स
जोधपुर में बच्चों के झगड़े पर फायरिंग, शकूर खान को गोली लगी.पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली, तलाश जारी.घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल.
जोधपुर. जोधपुर से सटे फलोदी जिले के मोखेरी में बुधवार को हुई फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई है. यहां एक ही कुनबे के दो परिवारों के बीच बच्चों के झगड़े को लेकर हुई आपसी कहासुनी में एक शख्स के सीने में गोली उतार दी गई. उसे गंभीर हालत में पहले फलोदी जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे प्राथमिक उपचार देकर जोधपुर रेफर कर दिया गया. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. उनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार मोखेरी में दो परिवारों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार के बड़े भी उसमें शामिल हो गए. गुस्से में आकर बुधवार को एक पक्ष ने फायरिंग कर डाली. यह झगड़ा फलोदी के मोखेरी इलाके में रहने वाले शकूर खान और लालदीन के परिवार के बच्चों में बीच हुआ था. उसके बाद दोनों परिवार आमने-सामने हो गए थे. लालदीन और शकूर एक ही कुनबे के सदस्य हैं.
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी पहुंचे मौके परउसके बाद लालदीन के परिवार के लोगों ने गुस्से में आकर शकूर को गोली मार दी. गोली सीधे शकूर के सीने में लगी. फायरिंग होते ही वहां दहशत का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद फलोदी एसपी ब्रजराज सिंह चारण और पुलिस उपाधीक्षक अचल सिंह देवड़ा मोखेरी के मीरनगर घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने की दो आरोपियों की पहचानपुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. इनमें मोखेरी निवासी मुशर्रफ और खीचन निवासी शाहिद उर्फ शहीद शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई हैं. पुलिस का दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके के लोग सहमे हुए हैं. बहरहाल पुलिस इस पूरे विवाद की जड़ें खोदने में लगी है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 07:54 IST
homerajasthan
बच्चों के झगड़े में 2 परिवारों में मचा गदर, एक ने दूसरे के सीने में उतारी गोली