After studying in the village, the daughter of laborer father became sub-inspector in the first attempt. | जीत की जिद, फार्म भरने तक के पैसे नहीं थे, गांव में पढ़कर मजदूर पिता की बेटी पहले ही प्रयास में सब इंस्पेक्टर बनी, खूब रोऐ पिता

जयपुरPublished: Aug 04, 2023 08:13:03 am
Rajasthan Police: माया के पिता जोधपुर में पत्थर की एक खदान में पच्चीस साल से काम कर रहे हैं।
SI Maya
Rajasthan Police: पिछले दिनों राजस्थान में हुई एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम आने के बाद अब आगे की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही राजस्थान पुलिस को बड़ी संख्या में एसआई ज्वाइन करेंगे और समय पर न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ेगी। एसआई भर्ती में गांवों के छात्रों ने भी बाजी मारी है। कई परिवार तो ऐसे हैं जिनके पास फार्म भरने तक का पूरा पैसा नहीं था, लेकिन अब उनके परिवार के बच्चों ने एसआई एक्जाम पास कर लिया। ऐसा ही एक मामला जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाके से सामने आया है। जोधपुर जिले के रणसी गांव में रहने वाली माया मेघवाल ने पहले ही प्रयास में एसआई भर्ती परीक्षा पास कर ली। माया के पिता जोधपुर में पत्थर की एक खदान में पच्चीस साल से काम कर रहे हैं। मां आसपास खेतों में मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाती है।